/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/11/gold-silver-13.jpg)
Gold Silvers Price Latest News( Photo Credit : File Photo)
Gold Silvers Price Latest News: जून के दूसरे हफ्ते में चांदी की कीमत में गिरावट रही जबकि सोने के दाम भी लुढ़के हैं. लेकिन चांदी की कीमत में सोने की कीमत से ज्यादा गिरावट रही. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत इस हफ्ते डेढ़ हजार रुपये गिरी. बता दें सोने- चांदी के भाव बाजार में रोजाना दो बार अपडेट किए जाते हैं. केवल हफ्ते में शनिवार और रविवार को छोड़कर सोना- चांदी के रेट्स अपडेट नहीं होते हैं. ग्राहक अपने शहर में सोने- चांदी के भाव को 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर भी जान सकते हैं.
इतनी फिसली चांदी
महीने के दूसरे हफ्ते की शुरुआत में 6 जून को 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 62,471 रुपये अपडेट हुई थी. जबकि कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन चांदी की कीमत 60,881 रुपये अपडेट हुई है. इस तरह चांदी की कीमत में हफ्ते भर में 1,590 रुपये की कमी रही.
ये भी पढ़ेंः कोरोना की तीसरी लहर का कहर पर देश की इकॉनोमी ने पकड़ी रफ्तार
सोने के भाव हुए कम
सोने के भाव की बात करें तो हफ्ते के शुरुआती दिन 6 जून को सोना 51,167 रुपये पर था जबकि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन इसकी कीमत गिरकर 50,935 रुपये पर आ गई.10 ग्राम सोने की कीमत में इस हफ्ते 232 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है.
सोने के भाव कितनी ऊंची छलांग लगाएंगें
बाजार के जानकारों की मानें तो माना जा रहा है कि सोना 51,500 रुपये के स्तर से ऊपर जाने की संभावना नहीं बना रहा है. सोने की कीमत बीते साल 2020 से 2021 के बीच 48,600-48,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रही. यही वजह है कि सोने की कीमत को इस साल भी 51,500 रुपये के स्तर से ऊंचा होना ना के बराबर माना जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- जून के दूसरे हफ्ते में की कीमत सोने के मुकाबले ज्यादा गिरी
- सोने की कीमत में 51,167 रुपये से ज्यादा नहीं आएगा उछाल