logo-image

आज सोने की कीमत में उछाल लेकिन चांदी के खरीदारों को रहेगी राहत 

Gold- Silver Latest Rates Today: सोना खरीददने वाले खरीदारों को आज कल के मुकाबले महंगे दामों पर खरीददारी करनी होगी जबकि चांदी के खरीददारों को कीमत में राहत रहेगी. जानकारी हो कि सोना चांदी की कीमतों को रोजाना अपडेट किया जाता है.

Updated on: 05 Aug 2022, 03:04 PM

नई दिल्ली:

Gold- Silver Latest Rates Today: सर्राफा बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सोने के भाव में उछाल दर्ज हुआ है. लेकिन चांदी की कीमतों में गिरावट रही. यानि सोना खरीददने वाले खरीदारों को आज कल के मुकाबले महंगे दामों पर खरीददारी करनी होगी जबकि चांदी के खरीददारों को कीमत में राहत रहेगी. जानकारी हो कि सोना चांदी की कीमतों को रोजाना अपडेट किया जाता है. इन कीमतों को सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना दो बार अपडेट किया जाता है जबकि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहने के कारण कीमतों को अपडेट नहीं किया जाता है. इसके अलावा सोना- चांदी के खरीददार अपने शहर में सोना- चांदी के लेटेस्ट रेट्स जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर जानकारी ले सकते हैं. 

सोने की कीमत में नहीं मिल रही आज राहत 

सर्राफा बाजार आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 52,140 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 179 रुपये का उछाल दर्ज हुआ है वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 179 रुपये की तेजी दर्ज हुई है.

ये भी पढ़ेंः गुजरात में GST को लेकर हंगामा, जानें क्या है गरबे से जुड़ा ये पूरा मामला

वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 51,931 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 164 रुपये की तेजी के बाद 47,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 134 रुपये की तेजी के बाद 39,105 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 

चांदी की कीमत में आई कमी
आज सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई. बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 219 रुपये की गिरावट के बाद अपडेट हुई. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 57,838 रुपये अपडेट हुई है.