New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/26/gold-silver3-54.jpg)
Gold Silver Rate Today 26 Oct 2021( Photo Credit : NewsNation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Gold Silver Rate Today 26 Oct 2021( Photo Credit : NewsNation)
Gold Silver Rate Today 26 Oct 2021: ऊंची ईंधन की कीमतों की वजह से लगातार बढ़ रही महंगाई को देखते हुए सोमवार को सोने-चांदी में मजबूती दर्ज की गई. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार यानि MCX पर सोना-चांदी मजबूती के साथ बंद हुए थे. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष (US Federal Reserve Chairman) महंगाई को लेकर दिए गए बयान के बाद सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी. US फेड चेयरमैन ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को कहा था कि अस्थायी मुद्रास्फीति अनुमान से थोड़ी देर तक रह सकती है. जानकारों का कहना है कि सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती बनी रहने की संभावना है और निचले स्तर पर आई कोई भी गिरावट खरीदारी का मौका बन सकती है.
यह भी पढ़ें: जानिए बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने किन शेयरों में लगाया है पैसा, यहां देखें पूरी लिस्ट
सोने-चांदी पर जानकारों की राय
इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 48,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,100 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,750 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. दूसरी ओर चांदी दिसंबर वायदा में 66,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 67,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 65,450 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 48,450 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,000 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 47,750 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. दूसरी ओर चांदी दिसंबर वायदा में 65,900 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 66,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 65,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 47,950 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 48,200-48,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने के इस सौदे के लिए 47,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. वहीं दूसरी ओर चांदी दिसंबर वायदा में 66,200-66,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 65,600 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी के इस सौदे के लिए 65,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 48,100 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 48,300 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 48,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. दूसरी ओर चांदी दिसंबर वायदा में 66,400 रुपये के लक्ष्य के लिए 66,000 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 65,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोने में सपोर्ट लेवल 48,000-47,860 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 48,440-48,700 रुपये है. वहीं चांदी में सपोर्ट लेवल 65,700-65,220 रुपये और 66,660-67,200 रुपये का रेसिस्टेंस है. उनका कहना है कि सोना दिसंबर वायदा में 48,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,050 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 47,880 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 65,800 रुपये के आस-पास खरीदारी करके 67,000 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस सौदे के लिए 65,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS