Gold Silver Rate Today 2 June 2020: सोने-चांदी में मुनाफे के लिए आज क्या बनाएं रणनीति, देखें बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स

Gold Silver Rate Today 2 June 2020: जानकारों का कहना है कि अमेरिका-चीन में तनाव, डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में कमजोरी और अमेरिका में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बुलियन कीमतों में निचले स्तर पर सपोर्ट मिला था.

Gold Silver Rate Today 2 June 2020: जानकारों का कहना है कि अमेरिका-चीन में तनाव, डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में कमजोरी और अमेरिका में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बुलियन कीमतों में निचले स्तर पर सपोर्ट मिला था.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Gold Silver Rate Today 2 June 2020

Gold Silver Rate Today 2 June 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gold Silver Rate Today 2 June 2020: सोमवार को विदेशी बाजार में सोना (Gold Price Today) स्थिरता और चांदी (Silver Price Today) हल्की मजबूती के साथ बंद हुई थी. बीते सत्र में विदेशी बाजार में सोना1,750.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.83 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई थी. वहीं घरेलू वायदा बाजार MCX पर सोना 47,100 रुपये के करीब बंद हुआ था, जबकि चांदी50,500 रुपये के ऊपर बंद हुई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सोयाबीन, उड़द, धान, मक्का और मूंगफली की MSP बढ़कर कितनी हुई, जानिए यहां

जानकारों का कहना है कि अमेरिका-चीन में तनाव, डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में कमजोरी और अमेरिका में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बुलियन कीमतों में निचले स्तर पर सपोर्ट मिला था. बीते सत्र में सोनाऔर चांदीएक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए देखे गए थे. आज यानि मंगलवार (2 जून 2020) के कारोबार में सोने-चांदी (Today Gold Silver News) में रणनीति बनाने को लेकर देश के बेहतरीन एक्सपर्ट की राय जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को बड़ा झटका, रसोई गैस के बाद अब CNG भी हुई महंगी, जानिए ताजा भाव

सोने और चांदी में ट्रेडिंग को लेकर एक्सपर्ट्स की राय

पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक अमेरिका में विरोध प्रदर्शन और हिंसा होने से आज के सत्र में विदेशी बाजार में सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है. वहीं अगर घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की बात करें तो यहां सोने का भाव 46,800 रुपये के सपोर्ट लेवल को होल्ड कर सकता है. मनोज का कहना है कि अगर सोने का भाव 47,150 रुपये के ऊपर टिका रहता है तो भाव बढ़कर 47,330-47,500 रुपये के स्तर तक जा सकता है. वहीं चांदी भी 49,500 रुपये के सपोर्ट लेवल को होल्ड कर सकती है. मनोज कहते हैं कि चांदी 50,500 रुपये के ऊपर टिकने पर 51,100-51,700 रुपये के ऊपरी स्तर तक जा सकती है. उनका कहना है कि सोने और चांदी में आज के सत्र में दोनों ही तरफ यानि तेजी और मंदी की ओर कारोबार होने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें: Bank Holidays June 2020: जून में इतने दिन बैंक बंद रहेंगे, यहां देखिए पूरी लिस्ट

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 47,000-46,850 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,350 रुपये के भाव पर बिकवाली करके मुनाफा कमाया जा सकता है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,580 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 50,850 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 50,100-49,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 51,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 47,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,000 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 46,650 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी जुलाई वायदा में 51,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 50,400 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. चांदी के इस सौदे के लिए 49,950 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 47,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,000 रुपये के भाव पर खरीदारी से फायदा है. सोने के इस सौदे के लिए 46,880 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 50,400 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 51,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 50,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने जारी किए नए आयकर रिटर्न (ITR) फॉर्म, चेक करें पूरी Detail

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

MCX Gold Silver Trading Strategy Bullion Price Today Gold Jewellery News MCX Gold Silver Free Tips Gold Sil Gold Price Today Gold Silver PriceToday Bullion News Gold Rate Today MCX Gold Silver Trading Calls Mcx Gold Silver Trading Outlook Gold Silver News
Advertisment