logo-image

Gold Silver: आज थमी बढ़ती कीमतों की रफ्तार, सोना- चांदी हुआ सस्ता

Gold Silver Price Today

Updated on: 17 Nov 2022, 02:45 PM

नई दिल्ली:

Gold Silver Price Today: लंबे समय से सोना और चांदी की बढ़ती कीमतों पर आज जाकर लगाम लगी है. आज सोना और चांदी दोनो ही कल के मुकाबले कम कीमत पर लिस्ट हुए हैं. दरअसल सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोना और चांदी रोजाना बढ़ी हुई कीमतों के साथ अपडेट हो रहे थे. सोने के भाव में कल भी बढ़ोतरी रही जबकि चांदी के भाव कल ही गिरावट रही. जानकारी हो कि सोना और चांदी की कीमतें रोजाना दो बार अपडेट की जाती है. केवल शनिवार और रविवार को सोना- चांदी की कीमतों पर कोई नई अपडेट नहीं मिलती है.

सोने के भाव में लंबे समय बाद गिरावट

नई अपडेट के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव आज 52,893 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. वहीं बीते बुधवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 53,094 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.  24 कैरेट सोना कल के मुकाबले 201 रुपये सस्ता हुआ है.

इसी तरह 22 कैरेट सोने का भाव आज 52,681 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. बीते बुधवार को बाजार 22 कैरेट  सोने के लिए 52,881 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 22 कैरेट सोना कल के मुकाबले 200 रुपये सस्ता हुआ है.

ये भी पढ़ेंः Crude Oil: रूसी तेल पर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी कह रहे ये बात, क्या सरकार पर रहेगा दबाव

वहीं 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 48,450 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव कल के मुकाबले 184 रुपये सस्ता हुआ है. बीते बुधवार को बाजार 916 प्योरिटी वाले सोने के लिए 48,634 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने का भाव आज 39,670 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है.  750 कैरेट प्योरिटी वाला सोना कल के मुकाबले 151रुपये सस्ता हुआ है. बुधवार को बाजार 750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने के लिए 39,821 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

1200 रुपये गिरी आज चांदी 

गुरुवार को जारी हुए नए रेट्स में चांदी की कीमत कल के मुकाबले गिरी है. जहां कल 1 किलोग्राम चांदी 62,594 रुपये पर थी वहीं आज बाजार 1 किलोग्राम चांदी की 61,300  रुपये कीमत पर खुला. चांदी की कीमत में  1294 रुपये की गिरावट आई है.