/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/13/gold-silver-6-54.jpg)
Gold Silver Price Today( Photo Credit : Social Media)
Gold- Silver Price Today: गुरुवार के कारोबारी दिन के लिए सोना और चांदी के नए रेट्स जारी हो गए हैं. आज सोने की कीमत में उछाल दर्ज हुआ है लेकिन चांदी की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज हुई. यानि आज सोने की खरीददारी में तो नहीं तो चांदी की खरीददारी सस्ते भाव पर होगी. जानकारी हो कि सोना और चांदी के रेट्स रोजाना अपडेट होते हैं. दिन में दो बार सोना- चांदी के रेट्स अपडेट किए जाते हैं. केवल शनिवार और रविवार को सोना- चांदी पर कोई नई अपडेट नहीं मिलती.
इतना महंगा हुआ आज सोना खरीदना
सर्राफा बाजार में 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 50,774 रुपये लिस्ट हुई. जिसके बाद बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 19 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी तरह 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 19 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ेंः Diwali Bonus for Railway Employees: इस बार रेलवे कर्मचारियों के लिए दिवाली का तोहफा होगा खास
995 प्योरिटी वाले सोने का भाव 50,571 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लिस्ट हुआ. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में 17 रुपये की बढ़ोतरी के बाद बाजार 46,509 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 15 रुपये बढ़ने के बाद 38,081 रुपये प्रति 10 ग्राम लिस्ट हुआ.
ये भी पढ़ेंः GST On Subsidised Food: प्राइवेट कंपनी में काम करने वालों की मौज, मिल रही ये नई सुविधा
चांदी की कीमत में मामूली गिरावट
सर्राफा बाजार में आज सुबह चांदी कल के मुकाबले कम रेट पर लिस्ट हुई है. 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 56,750 रुपये अपडेट हुआ है. चांदी की कीमत में 354 रुपये की गिरावट आई है.
HIGHLIGHTS
- 24 कैरेट सोने की कीमत में आज 19 रुपये का इजाफा
- 1 किलोग्राम चांदी कल के मुकाबले 354 रुपये सस्ती हुई
Source : News Nation Bureau