logo-image

Gold Silver Price: सोना- चांदी के दाम हुए हाई, इतने हुए रेट्स

Gold Silver Price Today

Updated on: 05 Dec 2022, 03:13 PM

नई दिल्ली:

Gold Silver Price Today: कारोबारी हफ्ते की शुरुआत आज सोना और चांदी के खरीददारों के लिए अच्छी नहीं रही. दरअसल सोमवार के लिए सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतें हाई रेट पर लिस्ट हुई है. यानि खरीददारों को आज सस्ते भाव पर खरीददारी का मौका नहीं मिलेगा. जानकारी हो कि सोना और चांदी के दाम सर्राफा बाजार में रोजाना दो बार लिस्ट होते हैं. सुबह मार्केट खुलने पर सोना और चांदी के नए भाव लिस्ट किए जाते हैं वहीं शाम को बाजार बंद होने के बाद रेट्स पर नई अपडेट मिलती है.

सोने की कीमत में आज इतने रुपये की हुई बढ़ोतरी

24 कैरेट सोने का भाव आज 53,972 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. वहीं बीते शुक्रवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 53,656 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.  24 कैरेट सोना कल के मुकाबले 316 रुपये महंगा हुआ है.

इसी तरह 22 कैरेट सोने का भाव आज 53,756 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. बीते शुक्रवार को बाजार 22 कैरेट  सोने के लिए 53,441 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 22 कैरेट सोना कल के मुकाबले 315 रुपये महंगा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः Pension: समय रहते भूल गए निवेश, घबराइए नहीं! इस GST Free स्कीम में मिलेंगे हर महीने 9 हजार रुपये

वहीं 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 49,438 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव कल के मुकाबले 289 रुपये महंगा हुआ है. बीते शुक्रवार को बाजार 916 प्योरिटी वाले सोने के लिए 49,149 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने का भाव आज 40,479 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है.  750 कैरेट प्योरिटी वाला सोना कल के मुकाबले 322 रुपये महंगा हुआ है. बीते शुक्रवार बाजार 750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने के लिए 40,242 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

चांदी की कीमत भी आज महंगी

नई अपडेट के मुताबिक चांदी के रेट्स कल के मुकाबले बढ़े हैं. जहां कल 1 किलोग्राम चांदी 64,434 रुपये पर थी वहीं आज बाजार 1 किलोग्राम चांदी की 65,891 रुपये कीमत पर खुला. चांदी की कीमत में 237 रुपये की बढ़ोतरी रही.