logo-image

Gold Silver: सप्ताह के पहले दिन सोना चांदी हुआ सस्ता, यहां जानें कितनी हुई कीमतें

Gold Silver Price Today

Updated on: 21 Nov 2022, 03:17 PM

नई दिल्ली:

Gold Silver Price Today: सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोमवार के लिए सोना और चांदी की नई कीमतें लिस्ट हुई हैं. आज सोना और चांदी के ग्राहकों को सस्ते में खरीददारी करने का मौका मिल रहा है. दरअसल सोना ही नहीं चांदी की कीमतें भी बीते सप्ताह के आखिरी दिन से कम पर लिस्ट हुई हैं. यानि बीते शुक्रवार के मुकाबले आज सोना और चांदी की कीमतें कम हुई हैं. जानकारी हो कि सोना और चांदी रोजाना दो बार अपडेट की जाती हैं. केवल शनिवार और रविवार को सोना चांदी की कीमतों पर कोई नई अपडेट नहीं मिलती है.

सोने की कीमत इतने रुपये हुई आज कम

24 कैरेट सोने का भाव आज 52,558 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. वहीं बीते शुक्रवार  को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 52,953 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.  24 कैरेट सोना कल के मुकाबले 395 रुपये सस्ता हुआ है.

इसी तरह 22 कैरेट सोने का भाव आज 52,348  रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. बीते शुक्रवार को बाजार 22 कैरेट  सोने के लिए 52,741 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 22 कैरेट सोना कल के मुकाबले 393 रुपये सस्ता हुआ है.

वहीं 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 48,143 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव कल के मुकाबले 362 रुपये सस्ता हुआ है. बीते शुक्रवार  को बाजार 916 प्योरिटी वाले सोने के लिए 48,505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने का भाव आज 39,419 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है.  750 कैरेट प्योरिटी वाला सोना कल के मुकाबले 296 रुपये सस्ता हुआ है. बीते शुक्रवार  बाजार 750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने के लिए 39,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

ये भी पढ़ेंः Aadhar Card: UIDAI ने नई सूचना की जारी, आधार कार्ड में नहीं होगा ये बदलाव

चांदी की कीमत में आज मिल रही राहत

नई अपडेट के मुताबिक चांदी के रेट्स कल के मुकाबले कुछ कम हुए हैं. जहां कल 1 किलोग्राम चांदी 61,320 रुपये पर थी वहीं आज बाजार 1 किलोग्राम चांदी की 60,600 रुपये कीमत पर खुला. चांदी की कीमत में 720 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है.