logo-image

Gold Silver Price: 1000 रुपये महंगी हुई चांदी, सोने के दाम भी हुए हाई

Gold Silver Price Today

Updated on: 11 Nov 2022, 02:34 PM

नई दिल्ली:

Gold Silver Price Today: सर्राफा बाजार में शुक्रवार के लिए सोना- चांदी कीमतें की नई कीमतें अपडेट हुई हैं. आज सुबह जारी हुए नए रेट्स कल के मुकाबले हाई हैं. यानि आज सोना और चांदी के ग्राहकों को सस्ते भाव पर खरीददारी का मौका नहीं मिलेगा. जानकारी हो कि सोना चांदी की कीमतें रोजाना दो बार अपडेट होती हैं. केवल शनिवार और रविवार को सोना- चांदी के भाव अपडेट नहीं होते हैं. इसके अलावा सोना चांदी खरीदने के  इच्छुक ग्राहक 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर भी अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स जान सकते हैं.

सोना खरीदना हुआ आज महंगा

24 कैरेट सोने का भाव आज 52,277 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. वहीं बीते गुरुवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 51,514 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.  24 कैरेट सोना कल के मुकाबले 763 रुपये महंगा हुआ है.

इसी तरह 22 कैरेट सोने का भाव आज 52,068 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. बीते गुरुवार को बाजार 22 कैरेट  सोने के लिए 51,308 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 22 कैरेट सोना कल के मुकाबले 760 रुपये महंगा हुआ है.

वहीं 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 47,886 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव कल के मुकाबले 699 रुपये महंगा हुआ है. बीते गुरुवार को बाजार 916 प्योरिटी वाले सोने के लिए 47,187 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने का भाव आज 39,208 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है.  750 कैरेट प्योरिटी वाला सोना कल के मुकाबले 572 रुपये महंगा हुआ है. बीते गुरुवार बाजार 750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने के लिए 38,636 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

ये भी पढ़ेंः jio True 5G: लो आ गई 5G Service, रिलायंस जिओ ने दिया अब इन दो शहरों को तोहफा

चांदी के भाव में भी कल के मुकाबले उछाल

शुक्रवार को जारी हुए नई अपडेट के मुताबिक चांदी के रेट्स हाई हुए हैं. जहां कल 1 किलोग्राम चांदी 61,200 रुपये पर थी वहीं आज बाजार 1 किलोग्राम चांदी की 62,200 रुपये कीमत पर खुला. चांदी की कीमत में 1000 रुपये की तेजी दर्ज हुई है.