/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/09/goldians01-54.jpg)
Gold Silver Price Today( Photo Credit : IANS )
Gold Silver News: मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में सोना (Gold Rate Today) शुक्रवार को 525 रुपये की तेजी के साथ 50,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एमसीएक्स में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 525 रुपये यानी 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 15,556 लॉट के लिये कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोना कीमतों में तेजी आई. न्यूयार्क में सोने का भाव 1.34 प्रतिशत बढ़कर 1,920.50 डॉलर प्रति औंस हो गया.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने प्याज एक्सपोर्ट को लेकर किया ये बड़ा फैसला, एक्सपोर्टर को पूरी करनी होंगी ये शर्तें
चांदी की हाजिर मांग में इजाफा
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में चांदी (Silver Price Today) की कीमत शुक्रवार को 1,081 रुपये की तेजी के साथ 61,600 रुपये किलो हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये चांदी की कीमत 1,081 रुपये यानी 1.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,600 रुपये किलो हो गयी. इसमें 16,770 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी (Check Latest Silver Rate) वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू मांग में तेजी की वजह से कारोबारियों की ताजा लिवाली थी. न्यूयार्क में चांदी की कीमत 2.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.45 डॉलर प्रति औंस बोली जा रही थी.
Source : Bhasha