/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/29/gold6-77.jpg)
Gold Silver Price Today( Photo Credit : फाइल फोटो)
Gold Silver Price Today: मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में बुधवार को सोना (Latest Bullion News) 217 की तेजी के साथ 52,808 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange-MCX) में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना (Live Gold Price) अनुबंध की कीमत 217 रुपये यानी 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,808 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
यह भी पढ़ें: ज्वैलर्स के लिए बड़ी खबर, अब अगले साल 1 जून से लागू होगा यह नियम
सोना (Check Latest Gold Rate)वायदा में 2,603 लॉट के लिये कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. न्यूयॉर्क में सोना 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,972.10 डॉलर प्रति औंस हो गया.
यह भी पढ़ें: ज्वैलरी इंडस्ट्री ने हॉलमार्किंग की समयसीमा को एक साल आगे बढ़ाने की मांग की
हाजिर बाजार में चांदी वायदा की कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी (Silver Price Today) की कीमत 567 रुपये की तेजी के साथ 65,571 रुपये प्रति किग्रा हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 567 रुपये अथवा 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,571 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 12,682 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
ताजा लिवाली से आया दाम में उछाल
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली से चांदी वाायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी (chandi ka rate) की कीमत 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.43 डॉलर प्रति औंस हो गई.
Source : Bhasha