Gold Jewellery: ज्वैलरी इंडस्ट्री ने हॉलमार्किंग की समयसीमा को एक साल आगे बढ़ाने की मांग की

Gold Jewellery: कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव को देखते हुये सरकार ने सोने के आभूषणों में अनिवार्य हॉलमार्किंग आदेश को लागू करने की समयसीमा को करीब चार महीने आगे बढ़ाकर एक जून 2021 कर दिया.

Gold Jewellery: कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव को देखते हुये सरकार ने सोने के आभूषणों में अनिवार्य हॉलमार्किंग आदेश को लागू करने की समयसीमा को करीब चार महीने आगे बढ़ाकर एक जून 2021 कर दिया.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Gold Jewellery

Gold Jewellery( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gold Jewellery:सोनेके आभूषणों पर हॉलमार्किंग (Hallmarking) को अनिवार्य बनाने वाले आदेश की समयसीमा को आगे बढ़ाने के सरकार के निर्णय का आभूषण उद्योग (Jewellery Industry)ने हालांकि स्वागत किया है लेकिन उनका मानना है कि सरकार को समयसीमा को कम से कम एक साल आगे बढ़ाना चाहिये था ताकि मौजूदा आभूषण के स्टॉक को समाप्त किया जा सके. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के प्रभाव को देखते हुये सरकार ने सोमवार को सोने के आभूषणों में अनिवार्य हॉलमार्किंग आदेश को लागू करने की समयसीमा को करीब चार महीने आगे बढ़ाकर एक जून 2021 कर दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 2020 में 2020 डॉलर प्रति औंस के ऐतिहासिक लेवल को पार कर पाएगा सोना, पढ़ें पूरी खबर

ज्वैलरी इंडस्ट्री समयसीमा को एक साल बढ़ाने की कर रही है मांग
हालांकि, आभूषण विनिर्माता एवं विक्रेता उद्योग इससे संतुष्ट नहीं है और वह इस अवधि को जनवरी 2022 तक बढ़ाये जाने की मांग कर रहा है. अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के चेयरमैन अनंत पद्मनाभन ने कहा कि हम स्वर्णाभूषणों और शिल्पकृतियों की अनिवार्य रूप से हॉलमार्किंग करने की समयसीमा को बढ़ाने के सरकार के फैसला का स्वागत करते हैं, लेकिन हमने इस समयसीमा को एक साल बढ़ाने का आग्रह किया था. इस समय बिक्री काफी कम है, जब तक हम पुराने स्टॉक को निकाल नहीं देते हैं उसके स्थान पर हॉलमाकिंग वाला स्टाक नहीं आ पायेगा. इसमें समय लगेगा.

यह भी पढ़ें: ज्वैलर्स के लिए बड़ी खबर, अब अगले साल 1 जून से लागू होगा यह नियम

उन्होंने कहा कि विभिन्न आभूषण विक्रेताओं की संस्था के साथ मिलकर संगठन इन चिंताओं को बताते हुये एक और ज्ञापन सरकार को देगा. सरकार ने सोने के आभूषणों में अनिवार्य हॉलमाकिंग लागू करने की समयसीमा को 15 जनवरी 2021 से बढ़ाकर एक जून 2021 कर दिया है. उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि यह निर्णय आभूषण विक्रेताओं के आग्रह पर लिया गया है. उन्होंने कहा कि अगले साल एक जून से आभूषण विक्रेताओं को केवल 14, 18 और 22 कैरेट सोने के आभूषण बेचने की ही अनुमति होगी. वर्तमान में सोने की हालमार्किंग एक तरह से उसकी शुद्धता का प्रमाणन है और यह स्वैच्छिक है. केंद्र सरकार ने पिछले साल नवंबर में सोने के आभूषणों और शिल्पकृतियों के लिये 15 जनवरी 2021 से हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिये जाने की घोषणा की थी.

gold jewellery Gold Silver Price Today Hallmark Jewellery Gems And Jewellery News Gold Hallmarking Latest Jewellery News Gold Silver Rate Gems Jewellery Industry Gems And Jewellery Gold Jewellery Hallmarking Today Gold Silver News Latest Gold Silver News
Advertisment