Gold-Silver Price Today: बजट से पहले रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना-चांदी के दाम, दो दिन में 50000 से ज्यादा महंगी हुई चांदी

Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में उछाल जारी है. आज भी दोनों धातुओं की कीमतों में भारी तेजी देखने को मिल रही है. सिर्फ दो दिनों में सोना करीब 10 हजार तो चांदी 50 हजार रुपये से ज्यादा महंगी हो गई है.

Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में उछाल जारी है. आज भी दोनों धातुओं की कीमतों में भारी तेजी देखने को मिल रही है. सिर्फ दो दिनों में सोना करीब 10 हजार तो चांदी 50 हजार रुपये से ज्यादा महंगी हो गई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
gold Price 28 January 2026

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोने-चांदी के दाम Photograph: (Pexels)

Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में बजट से पहले भारी उछाल देखने को मिल रहा है. दोनों धातुओं के दाम रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. चांदी का भाव सिर्फ दो दिनों में 50000 रुपये से ज्यादा बढ़ चुका है, जबकि सोना करीब 10 हजार रुपये के आसपास महंगा हुआ है. फिलहाल सोने का भाव 6230 रुपये के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी 22920 रुपये की तेजी के साथ ट्रेड कर रही है.

Advertisment

जबकि सुबह करीब 11 बजे चांदी 27 हजार रुपये से ज्यादा के उछाल के साथ कारोबार कर रही है. आज अब तक हुए उछाल के साथ 22 कैरेट सोने की कीमत 150,966 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 164,690 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी 379,710 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है. बता दें कि आज सुबह करीब 11 बजे चांदी का भाव 383000 रुपये प्रति किग्रा के ऊपर निकल गया था.

MCX और यूएस कॉमेक्स पर सोने-चांदी का भाव

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना फिलहाल 6649 रुपये यानी 4.22 प्रतिशत उछाल के साथ 164,348 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 22600 रुपये यानी 6.34 फीसदी तेजी के साथ 378,879 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. उधर विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 204 डॉलर यानी 4.01 प्रतिशत उछाल के साथ 5,286 रुपये प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है. जबकि चांदी का भाव यहां 8.53 डॉलर यानी 8.05 प्रतिशत तेजी के साथ 114.49 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.

देश के प्रमुख शहरों में धातुओं की कीमत

शहर22 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)चांदी (₹/किग्रा)
दिल्ली151,140164,880378,310
मुंबई151,296165,050379,280
कोलकाता151,094164,830378,780
चेन्नई151,837165,640380,070
गुरुग्राम151,250165,000379,180
नोएडा150,810164,520379,970
गाजियाबाद151,663165,450379,470
लखनऊ151,333165,090379,380
बरेली151,333165,090379,380
पटना150,691164,390378,950
भोपाल151,452165,220379,680
जयपुर151,268165,020379,230
चंडीगढ़150,636164,330378,420
देहरादून151,708165,500379,570
अहमदाबाद150,828164,540378,920
रांची150,810164,520379,970
रायपुर150,572164,260378,270
पुणे151,296165,050379,280
नासिक151,397165,160378,960
हैदराबाद150,874164,590379,020
बेंगलुरू150,755164,460378,720
पुडुचेरी151,168164,910379,770
गंगटोक151,433165,200380,420
गुवाहाटी150,948164,670379,220

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कहां क्या है तेल की कीमत

Gold Silver Price Today
Advertisment