logo-image

सोना- चांदी के दाम हुए सस्ते, आज इतने कम हुए रेट्स

Gold Silver Price Latest Update Today: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानि आज सोमवार को सोना चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई है. चांदी के रेट्स जहां 54 हजार रुपये पर आ गए हैं. वहीं 24 कैरेट प्योरिटी वाला सोना आज 51 हजार रुपये से कम पर आ गया है.

Updated on: 25 Jul 2022, 05:19 PM

highlights

  • 24 कैरेट प्योरिटी वाला सोना आज 51 हजार रुपये से कम पर
  • सर्राफा बाजार में चांदी का भाव आज 54,402 रुपये अपडेट हुआ

नई दिल्ली:

Gold Silver Price Latest Update Today: सोना- चांदी खरीदने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर मिल रही है. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानि आज सोमवार को सोना चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई है. चांदी के रेट्स जहां 54 हजार रुपये पर आ गए हैं. वहीं 24 कैरेट प्योरिटी वाला सोना आज 51 हजार रुपये से कम पर आ गया है. बता दें सोना- चांदी के खरीददारों के लिए सर्राफा बाजार में दो बार रेट्स अपडेट किए जाते हैं. केवल शनिवार और रविवार को सोना- चांदी के रेट्स पर कोई अपडेट नहीं मिलती है. सोना- चांदी के ताजा रेट्स जानने के लिए खरीददार 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. 

आज सोमवार को गोल्ड के नए रेट्स हुए अपडेट
सोमवार को सर्फारा बाजार में सोने के भाव में बीते दिन यानि शु्क्रवार के मुकाबले मामूली गिरावट दर्ज हुई है. सर्राफा बाजार आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 50,803 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 13 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 13 रुपये की मामूली गिरावट रही.

ये भी पढ़ेंः कारोबारी हफ्ते की ठंडी रही शुरुआत, सेंसेक्स निफ्टी लाल निशान पर हुए बंद

995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 11 रुपये की गिरावट के बाद 46,536 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 10 रुपये गिरने के बाद 38,102 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 

चांदी फिसली 54 हजार के पास
आज सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई. बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 607 रुपये की गिरावट के बाद अपडेट हुई. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 54,402 रुपये अपडेट हुई है.