इस हफ्ते सोने की कीमत में उछाल लेकिन चांदी के दाम में रही गिरावट

Gold Silver Price Latest News: इस हफ्ते की शुरुआत यानि 27 जून को सोने का भाव 51,021 रुपये था जो अब हफ्ते के अंत में  51,791 रुपए प्रति 10 ग्राम रुपये पर आ पहुंचा है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Gold Silver Price Latest News

Gold Silver Price Latest News( Photo Credit : File Photo)

Gold Silver Price Latest News: अगर आप भी सोना- चांदी से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही लिखी जा रही है. जानकारी हो कि सोना- चांदी के खरीदारों के लिए कीमतें सर्राफा बाजार में सोमवार से शुक्रवार रोजाना दो बार अपडेट होती हैं. केवल शनिवाप सोना और चांदी की कीमतें ग्लोबल मार्केट पर निर्भर रहती हैं. इसलिए इनमें उछाल और गिरावट का दौर बना रहा रहता है. इस हफ्ते सोने की कीमत में 770 रुपये की तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी की कीमत में  2,734 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisment

सोने की कीमत में उछाल तो चांदी के भाव हुए कम
इस हफ्ते की शुरुआत यानि 27 जून को सोने का भाव 51,021 रुपये था जो अब हफ्ते के अंत में  51,791 रुपए प्रति 10 ग्राम रुपये पर आ पहुंचा है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 770 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी रही. वहीं चांदी की बात करें तो चांदी की कीमत हफ्ते के शुरुआती दिन  60,507 रुपये थी जो हफ्ते के अंत में कम होकर 57,773 रुपये पर आ गई. 

 ये भी पढ़ेंः दुनिया के अरबपति इस साल बने कंगाल, अमीरों की इतनी घटी संपत्ति 

आने वाले दिनों में सोने की पर लगेगी ज्यादा रकम की चपत 
बाजार के जानकारों की मानें तो आने वाले  दिनों में सोने की कीमत में उछाल देखा जा सकता है. माना जा रहा है कि सोने की कीमत 2500 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़ सकती है. बीते दिन ही देश की केंद्र सरकार ने सोने पर एक्सपोर्ट ड्यूटी को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद से कीमतों में तेजी आने की आसार रहेंगे.

HIGHLIGHTS

  • इस हफ्ते सोने की कीमत में 770 रुपये का रहा उछाल
  • चांदी की कीमत में  इस हफ्ते रही 2,734 रुपये की गिरावट
लेटेस्ट सोना चांदी न्यूज सोना चांदी के ताजा भाव Gold Silver Jewellery Gold Silver Latest News Gold Silver Latest Rate Gold Silver Jewellery Latest News Gold Silver Prices सोना चांदी की खबरें
      
Advertisment