/newsnation/media/media_files/2024/10/21/eHbpQ1mELk0dqUdKjx1Y.jpg)
Gold Price Today: सर्राफा बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार (19 नवंबर) को एक बार फिर से सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. इसके बाद देशभर के सभी शहरों में सोने और चांदी की कीमतें कम हो गईं. मंगलवार सुबह सोना 1420 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखाई दिया. जबकि चांदी का भाव 2870 रुपये कम हो गया. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमतें 111,843 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गईं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 122,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी का भाव टूटकर 153,250 रुपये प्रति किग्रा हो गया.
विदेशी बाजार और एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत
बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट से प्राप्त डेटा के मुताबिक, मंगलवार यानी 19 नवंबर की सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 1,445 रुपये यानी 1.18 प्रतिशत गिरावट के साथ 121,482 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड़ करता दिखा. जबकि चांदी का भाव 2,718 रुपये यानी 1.75 प्रतिशत गिरकर 152,594 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया. उधर विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 52.80 डॉलर यानी 1.30 प्रतिशत गिरकर 4,021.70 डॉलर प्रति औंस हो गईं. जबकि चांदी का भाव 1 डॉलर यानी 1.96 प्रतिशत गिरकर 49.72 डॉलर प्रति औंस हो गया.
दिल्ली-मुंबई में भी सस्ता हुआ सोना और चांदी
उधर राजधानी दिल्ली समेत देश के सभी शहरों में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली में सोने (22 कैरेट) गिरावट के साथ 111,293 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 121,410 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव यहां गिरकर 152,250 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 111,485 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट सोने की कीमत 121,620 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं. जबकि चांदी की कीमत यहां 152,510 रुपये प्रति किग्रा चल रही हैं. उधर कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 111,338 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड 121,460 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 152,310 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 111,824 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 121,990 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. तो वहीं चांदी 152,870 रुपये प्रति किग्रा में बिक रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब, गाजियाबाद में 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा वायु गुणवत्ता सूचकांक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us