सोना- चांदी के भाव में मामूली कमी आज, चांदी के दाम 60 हजार से नीचे

Gold Silver Rates Latest Update: सोना और चांदी के दाम कल से सस्ते हुए हैं. खरीदार आज सस्ते दामों में खरीदारी कर सकते हैं. बता दें सोना चांदी की कीमतें रोजाना दो बार अपडेट की जाती हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Gold Silver Rates Latest Update

Gold Silver Rates Latest Update( Photo Credit : File Photo)

Gold Silver Rates Latest Update: आज सर्राफा बाजार खुलते ही सोना- चांदी की कीमतों में कल के मुकाबले कमी आई है. सोना और चांदी के दाम कल से सस्ते हुए हैं. खरीदार आज सस्ते दामों में खरीदारी कर सकते हैं. बता दें सोना चांदी की कीमतें रोजाना दो बार अपडेट की जाती हैं. केवल शनिवार और रविवार को छोड़कर सोना- चांदी के रेट्स पर नई अपडेट नहीं मिलती. इसके अलावा सोना- चांदी के रेट्स जानने के लिए ग्राहक 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. 

Advertisment

कितने घटे सोने के दाम आज
सर्राफा बाजार में आज बाजार 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 51,025रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 4 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 4 रुपये की मामूली गिरावट रही. 995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,821रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 4 रुपये की गिरावट के बाद 46,739 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 3 रुपये गिरने के बाद 38,269 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 

ये भी पढ़ेंः आकाश अंबानी के बाद ईशा अंबानी की बारी! बेटी को देंगे मुकेश ये जिम्मेदारी

चांदी के दाम गिरे इतने रुपये
आज सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई. बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 827 रुपये की गिरावट के बाद अपडेट हुई. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 59,691 रुपये अपडेट हुई है.

HIGHLIGHTS

  • सोना- चांदी की कीमत में मामूली कमी आज
  • चांदी के दाम 59,691 रुपये हुए अपडेट आज
लेटेस्ट सोना चांदी न्यूज सोना चांदी के ताजा भाव Live Gold Silver Rates आज का सोना चांदी का भाव सोना चांदी की न्यूज Gold Silver Latest Rate Gold Silver Jewellery Latest News Gold Silver Prices Today Gold Silver News सोना चांदी की खबरें
      
Advertisment