/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/20/collage-maker-20-jun-2022-0234-pm-18.jpg)
Gold Silver Latest Rates Today( Photo Credit : File Photo)
Gold Silver Latest Rates Today: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोने की कीमत में कमी आई है. आज ग्राहक बीते शुक्रवार के मुताबिक सस्ती दरों पर खरीददारी का लाभ लेस सकेंगे. बता दें सोना- चांदी की कीमतें रोजाना अपडेट होती हैं. केवल शनिवार और रविवार को बाजार बंद होने के कारण सोना- चांदी के रेट्स अपडेट नहीं होती. इसके अलावा सोना- चांदी की कीमतों को जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर जानकारी ले सकते हैं.
कितने गिरे सोने के दाम
आज बाजार 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 51,064 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 105 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 104 रुपये की गिरावट रही. 995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 96 रुपये की गिरावट के बाद 46,775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 79 रुपये गिरने के बाद 38,298 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
ये भी पढ़ेंः Agnipath Scheme के तहत चार साल बाद इतनी रकम मिलेगी एकमु्श्त, ब्याज का भी फायदा
चांदी के दाम भी गिरे
आज सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई. बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 509 रुपये की गिरावट के बाद अपडेट हुई. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 61,067रुपये अपडेट हुई है.
HIGHLIGHTS
- सोना- चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज
- चांदी की कीमत में 509 रुपये की गिरावट