/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/16/collage-maker-16-aug-2022-0231-pm-26.jpg)
Gold Silver Latest Rates Today( Photo Credit : File Photo)
Gold Silver Latest Rates Today: सोना- चांदी की नए रेट्स को मंगलवार के कारोबारी दिन के लिए अपडेट कर दिया है. जानकारी हो सोना चांदी के रेट्स पर आखिरी अपडेट बीते कारोबारी हफ्ते की शुक्रवार शाम को मिली थी. इसके बाद नए रेट्स आज अपडेट हुए हैं. वहीं नए रेट्स अपडेट होने के साथ ही सोना- चांदी के खरीददारों के लिए राहत भरी खबर आ रही है. सोना और चांदी दोनों के ही रेट्स में गिरावट आई है. बता दें सोना चांदी की कीमतों को रोजाना दिन में दो बार अपडेट किया जाता है. यही वजह है कि सोना- चांदी के रेट्स में उतार- चढ़ाव का दौर बना रहता है. सोना- चांदी की खरीददारी करने वाले ग्राहक अपने शहर में लेटेस्ट रेट्स को जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.
सोने की कीमत में इतनी हुई गिरावट आज
सर्राफा बाजार आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 52,180 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 281 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 280 रुपये की मामूली गिरावट रही.
ये भी पढ़ेंः एसबीआई ने फिर बढ़ाया एमसीएलआर, महंगे कर्ज का बोझ भी बढ़ेगा अब
995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 51,971 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 257 रुपये की गिरावट के बाद 47,997रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 211 रुपये गिरने के बाद 39,135 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
चांदी के खदीदारों की भी चांदी आज
चांदी के रेट्स में आज गिरावट दर्ज हुई है. 1 किलोग्राम चांदी के भाव में बीते दिन के मुकाबले 447 रुपये की कमी आई है. चांदी की खरीददारी करने पर 1 किलोग्राम चांदी का भाव 57,905 रुपये होगा.