logo-image
लोकसभा चुनाव

सोने की कीमत लुढ़की लेकिन चांदी में आई तेजी, यहां जानें ताजा अपडेट

Gold Silver Rates Latest Update: कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सोने की कीमत बीते दिन के मुकाबल कुछ कम हुई हैं. जबकि चांद की कीमत बढ़ी है.

Updated on: 07 Jul 2022, 02:50 PM

highlights

  • सोने के भाव में आई कमी लेकिन चांदी के भाव बढ़े
  • चांदी की कीमत में 134 रुपये का उछाल आया आज

नई दिल्ली:

Gold Silver Rates Latest Update: गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. जबकि चांदी की कीमत में तेजी आई है. कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सोने की कीमत बीते दिन के मुकाबल कुछ कम हुई हैं. जबकि चांद की कीमत बढ़ी है. आज चांदी खरीदने के इच्छुक ग्राहक सस्ती दरों पर खरीददारी नहीं कर सकेंगे. बता दें हाल ही में सरकार ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी में इजाफा किया है जिसके बाद से सोने की कीमत में उछाल आना तय माना जा रहा है. इसके अलावा जानकारी हो कि सोने- चांदी के रेट्स रोजाना दो बार अपडेट होते हैं. केवल शनिवार और रविवार को छोड़कर सोना- चांदी के रेट्स पर नई अपडेट नहीं मिलती. इसके अलावा सोना- चांदी के रेट्स जानने के लिए ग्राहक 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. 

इतने रुपये गिरी सोने की कीमत आज 
सर्राफा बाजार आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 50,871 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 427 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 426 रुपये की मामूली गिरावट रही. 995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,667 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 391 रुपये की गिरावट के बाद 46,598 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 321 रुपये गिरने के बाद 38,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 

ये भी पढ़ेंः Share Market: सेंसेक्स उछला 400 अंक, निफ्टी में भी 100 अंकों की बढ़त

चांदी की कीमत आई आज तेजी 
आज सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में तेजी दर्ज की गई. बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 134  रुपये की तेजी दर्ज की गई. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 56,838 रुपये अपडेट हुई है.