logo-image

सोने- चांदी के दामों पर कहीं लग ना जाए झटका, यहां जानिए नए रेट्स

Gold- Silver Latest Rate Of 29 April 2022: सोने की कीमत में 0.56% का उछाल दर्ज हुआ है इसी के साथ 24 कैरेट सोने का दाम अब 52,003 रुपये हो गया है. अगर आप भी सोने- चांदी की खरीददारी का मन बना रहे हैं तो इस खबर को पढ़ना फायदेमंद होगा.

Updated on: 29 Apr 2022, 03:55 PM

highlights

  • सोना और चांदी दोनों के भाव में तेजी
  • चांदी के दाम में 0.44% का उछाल

नई दिल्ली:

Gold- Silver Latest Rate Of 29 April 2022: शादी के सीजन में सोना- चांदी खरीदने वालों के लिए बड़ी अपडेट मिल रही है, दरअसल शुक्रवार को सोने- चांदी के भाव में तेजी दर्ज की गई है. सोने की कीमत के साथ- साथ चांदी के दाम में भी कल के मुकाबले उछाल दर्ज हुआ है. अगर आप भी सोने- चांदी की खरीददारी का मन बना रहे हैं तो इस खबर को पढ़ना फायदेमंद होगा. ताकि बाजार में दामों का झटका ना लगे. सोने की कीमत में 0.56% का उछाल दर्ज हुआ है इसी के साथ 24 कैरेट सोने का दाम अब 52,003 रुपये हो गया है.

यह भी पढ़ेंः LIC की इस स्कीम में इन लोगों को लाखों का फायदा, करना होगा बस 51 रुपये का निवेश

सोने के साथ- साथ चांदी के दाम में 0.44% का उछाल दर्ज किया गया है. 1 किलोग्राम चांदी का भाव अब 64,750रुपये हो गया है. जानकारी हो कि सोने- चांदी के भाव शनिवार- रविवार को छोड़ कर रोजाना अपडेट होते हैं. सोने- चांदी के भाव में बाजार के हिसाब से उतार- चढ़ाव आता है.

ये हैं सोने के नए भाव
23 कैरेट सोने का दाम 51,795 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
22 कैरेट सोने का दाम 47,635 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
18 कैरेट सोने का दाम 39,002 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
14 कैरेट सोने का दाम 30,422 रुपये प्रति 10 ग्राम है.