Advertisment

नज़रे कर दीजिए पैनी, सोने- चांदी के भाव गिरे, 24 कैरेट सोना अब 51,264 रुपये पर लुढ़का

Gold- Silver Latest Rate Of 28 April 2022: बुलियन मार्केट में सोने- चांदी के दामों में आने वाले उछाल और गिरावट पर भी ग्राहकों की पैनी नजरें रहती हैं. बता दें सोने- चांदी के भाव में कल के मुकाबले कमी आई है, यानि सोना- चांदी कल से सस्ता हुआ है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Gold- Silver Latest Rate Of 28 April 2022

Gold- Silver Latest Rate Of 28 April 2022( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Gold- Silver Latest Rate Of 28 April 2022:  अप्रैल का महीना खत्म होने को है, वहीं मई की शुरुआत होने वाली है. इन दोनों ही महीनों को शादी- ब्याह का सीजन माना जाता है. अधिकतर शादियों के शुभ मुहुर्त इन्हीं महीनों में निकलते हैं. यही वजह कि सोना- चांदी खरीदने के लिए जूलरी शॉप्स में लंबी कतारें लगी होती हैं. वहीं बुलियन मार्केट में सोने- चांदी के दामों में आने वाले उछाल और गिरावट पर भी ग्राहकों की पैनी नजरें रहती हैं. अगर आप भी सोने के दामों को जानने के लिए खबर पढ़ रहे हैं तो बता दें सोने- चांदी के भाव में कल के मुकाबले कमी आई है, यानि सोना- चांदी कल से सस्ता हुआ है.

यह भी पढ़ेंः SBI Alert: ग्राहक कृपया ध्यान दें, इन दो नंबरों से कॉल ना उठाएं!

बीते बुधवार यानि कल बाजार 24 कैरेट सोने का दाम के 51,868 रुपये पर खुला वहीं आज दाम गिरने के बाद 51,264 रुपये पर मार्केट खुला है. कल 24 कैरेट सोने का दाम 51,749 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह 10 ग्राम सोने की कीमत में 485 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है.

कितनी गिरावट आई सोने के दामों में
23 कैरेट सोने के दाम में 483 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के बाद आज 51,059 रुपये पर मार्केट खुला है.
22 कैरेट सोने के दाम में 444 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के बाद आज 46,958 रुपये पर मार्केट खुला है.
18 कैरेट सोने के दाम में 364 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के बाद आज 38,448 रुपये पर मार्केट खुला है.
14 कैरेट सोने के दाम में 284 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के बाद आज 29,989 रुपये पर मार्केट खुला है.

चांदी खरीदने वालों की हुई चांदी
1 किलोग्राम चांदी की कीमत में कल के मुकाबले 1,286 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है. कल मार्केट 65,227 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

HIGHLIGHTS

  • कल के मुकाबले 24 कैरेट सोने के दाम में आई गिरावट
  • 1 किलोग्राम चांदी के दाम में 1 हजार रुपये से भी ज्यादा की गिरावट
Live Gold Silver Rate silver rate in market Gold Hallmarking Gold Price Update silver price in market Gold Silver Prices Gold Jewellery Hallmarking
Advertisment
Advertisment
Advertisment