logo-image

खुशखबरीः ग्राहकों की हो गई बल्ले- बल्ले, इतने रुपये सस्ता हो गया Gold

Gold- Silver Latest Rate Of 25 April 2022: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार यानि आज सर्फरा बाजार में सोना- चांदी के भावों में गिरावट दर्ज हुई है. आज सोने- चांदी की खरीददारी करते हैं तो यह बीते शुक्रवार से सस्ते रेट पर मिलेगा.  

Updated on: 25 Apr 2022, 02:00 PM

highlights

  • सर्फरा बाजार में सोने- चांदी के दाम लुढ़के 
  • 1 किलोग्राम चांदी के भाव में 1,193 रुपये की गिरावट
  • 24 कैरेट सोने का दाम 52,219 रुपये हुआ

नई दिल्ली:

Gold- Silver Latest Rate Of 25 April 2022: मिड अप्रैल चल रहा है, इस महीने और अगले महीने शादी का सीजन है. इस दौरान लोगों ने सोना- चांदी के भाव को भी रोज जांचना शुरू कर दिया है ताकि सस्ती कीमत पर बड़ी बाजी मारी जाए. अगर आप भी सोना- चांदी के लेटेस्ट रेट जानना चाहते हैं तो यह खबर पढ़नी चाहिए. इस रिपोर्ट में आपको बताने जा रहे हैं सोना- चांदी के भावों में कितना बदलाव हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार यानि आज सर्फरा बाजार में सोना- चांदी के भावों में गिरावट दर्ज हुई है. आज सोने- चांदी की खरीददारी करते हैं तो यह बीते शुक्रवार से सस्ते रेट पर मिलेगा.  

यह भी पढ़ेंः ये बैंक दे रहा है ग्राहकों को बड़ी छूट, केवल इस तारीख तक उठा सकते हैं फायदा

क्या है सोने की नई कीमत
बुलियन मार्केट में सोने के भाव में गिरावट दर्ज हुई है. 24 कैरेट सोने का दाम 52,219 रुपये हो गया है. जबकि बीते शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का दाम 52,474 रुपये पर बंद हुआ था. इस हिसाब से 24 कैरेट सोने के दाम में 255 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. 23 कैरेट गोल्ड का औसत दाम 52,010 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 47,833 रुपये है. 18 कैरेट सोने के लिए 39,164 रुपये कीमत है. वहीं 14 कैरेट सोने का दाम 30,548 रुपये हो गया है.

इतना है चांदी का दाम 
चांदी के दाम में भी गिरावट आई है. चांदी का भाव भी बीते शुक्रवार से सस्ता हो गया है. आज 1 किलोग्राम चांदी के लिए ग्राहकों को 65,492 रुपये देने होंगे. जबकि शुक्रवार को 1 किलोग्राम चांदी का भाव 66,685 रुपये था. एक किलोग्राम चांदी के भाव में आज 1,193 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है.