/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/19/pjimage-11-23.jpg)
Gold Silver Price Toady 19 May 2022( Photo Credit : File Photo)
Gold Silver Price Toady 19 May 2022: बीते दिन के मुकाबले आज सोने की कीमत में इजाफा हुआ है. वहीं सर्राफा बाजार में आज चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई. बीते दिन की बात करें तो सोने और चांदी दोनों की ही कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी वहीं आज सोने के बढ़े हुए भाव पर खरददारों को खरीददारी करनी पड़ेगी. बता दें आज अगर बाजार में सोने की खरीददारी करते हैं तो 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के लिए 50,395 रुपये देने होंगे, जबकि बीते दिन 24 कैरेट सोने की कीमत 50,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली थी.
गुरुवार को ये रहेंगे सोने के भाव
995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,193 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है. इसके साथ ही 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में बढ़ोतरी के बाद 46,162 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 37,796 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है.
ये भी पढ़ेंः कार और पर्सनल लोन पर मोटी रकम की चपत, इस बैंक ने बढ़ाया MCLR Rate
चांदी का दाम में गिरावट
सर्राफा बाजार में आज चांदी के भाव में गिरावट के बाद 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 60,556 पर लुढ़की. बीते दिन के मुकाबले 1 किलोग्राम चांदी के भाव में 593 रुपये की कमी आई है. बता दें सोने- चांदी के भाव दिन में रोजाना दो बार अपडेट किए जाते हैं. वहीं कीमतों में शनिवार और रविवार को मार्केट बंद होने के चलते कोई बदलाव नहीं आता.
HIGHLIGHTS
- कल के मुकाबले चांदी के भाव में गिरावट आई
- सोने की कीमत में कल के मुकाबले तेजी आई