logo-image

सोने की कीमत में मामूली उछाल लेकिन चांदी हुई सस्ती, जानिए आज का भाव

Gold Silver Latest Price: शुक्रवार के बाद सोमवार को सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है जबकि चांदी आज सस्ती हुई है. नई अपडेट के मुताबिक आज सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा मायूस होना पड़ सकता है क्योंकि दामों में तेजी आई है.

Updated on: 09 May 2022, 04:25 PM

highlights

  • सोने के भाव में 7 रुपये का उछाल आया है
  • चांदी के दाम में 1798 रुपये की कमी आयी

नई दिल्ली:

Gold- Silver Latest Price: सोना- चांदी खरीदने का मन मना रहे हैं तो अभी रुक जाइए. इस खबर को आपके लिए ही लिखा जा रहा है. सोना चांदी के भाव सोमवार से शुक्रवार से बदलावों के साथ अपडेट होते रहते हैं. यही वजह कि सफारा बाजार में सोना चांदी की कीमतों पर अपडेट मिलती है. शुक्रवार के बाद सोमवार को सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है जबकि चांदी आज सस्ती हुई है. नई अपडेट के मुताबिक आज सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा मायूस होना पड़ सकता है क्योंकि बीते शुक्रवार के मुकाबले दामों में तेजी आई है. चांदी खरीदने की योजना है तो आज थोड़ी खुशी जरूरी होगी क्योंकि शुक्रवार के मुकाबले चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गयी. आइए जानते हैं सोना चांदी के लेटेस्ट भाव. 

Gold- Silver Latest Price Today 9 May 2022

सोने के भाव में मामूली तेजी  

सोने के भाव में मामूली तेजी आई है. सफारा बाजार में आज सोने के भाव में 7 रुपये का उछाल आया है. 24 कैरेट सोने का भाव आज बढ़कर 51,699 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है.
सोमवार को 23 कैरेट गोल्ड का औसत दाम 51,492 रुपये है. 23 कैरेट गोल्ड के दाम में कल के मुकाबले 7 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है. जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 47,356 रुपये है.

यह भी पढ़ेंः EPFO Alert: ध्यान दें! भूलकर भी ना करें ये गलती, हो सकती है मुश्किल

पिछले दिन के मुकाबले 22 कैरेट सोने का भाव 6 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से तेजी आई है. 18 कैरेट सोने की कीमत 38, 774 रुपये है. कल के मुकाबले 18 कैरेट सोने के भाव में 5 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई. वहीं 14 कैरेट सोने का दाम 30,244 रुपये हो गया है. कल के मुकाबले 14 कैरेट सोने के भाव में 4 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई.

चांदी के भाव में कमी
बीते शुक्रवार को चांदी 62,530 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुआ था. वहीं चांदी के दाम आज फिसलकर 62,352 प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं. 1 किलोग्राम चांदी के दाम में 1798 रुपये की कमी आई है.