गोल्ड फिर हुआ सस्ता, चांदी भी फिसली, शुक्रवार को ये है ताजा अपडेट 

Gold- Silver Rates Today 6 May 2022: 24 कैरेट सोने के भाव में 288 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. आज मार्केट 24 कैरेट सोने के 51,499 रुपये प्रति 10 ग्राम भाव पर खुला है. गुरुवार यानि कल बाजार 24 कैरेट सोने के  51,787 रुपये भाव पर बंद हुआ था.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
गोल्ड फिर हुआ सस्ता, चांदी भी फिसली

गोल्ड फिर हुआ सस्ता, चांदी भी फिसली( Photo Credit : Pexels)

Gold- Silver Rates Today 6 May 2022: अक्षय तृतीया के बाद एक बार फिर सोना- चांदी खरीदने वालों को बड़ी राहत मिल रही है. बुलियन मार्केट में सोना- चांदी के दामों में कल के मुकाबले गिरावट आई है. 24 कैरेट सोने के भाव में 288 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. आज मार्केट 24 कैरेट सोने के 51,499 रुपये प्रति 10 ग्राम भाव पर खुला है. गुरुवार यानि कल बाजार 24 कैरेट सोने के  51,787 प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

Advertisment

शुक्रवार को ये रहे सोने के ताजा भाव
आज शुक्रवार को 23 कैरेट गोल्ड का औसत दाम 51,243 रुपये है. 23 कैरेट गोल्ड के दाम में कल के मुकाबले 337 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 47,127 रुपये है. पिछले दिन के मुकाबले 22 कैरेट सोने का भाव 310 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से गिरा है. 18 कैरेट सोने के लिए 38, 587 रुपये कीमत है. कल के मुकाबले 18 कैरेट सोने के भाव में 253 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई. वहीं 14 कैरेट सोने का दाम 30,098 रुपये हो गया है. कल के मुकाबले 14 कैरेट सोने के भाव में 197 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई.

यह भी पढ़ेंः आसमान से धड़ाम हुआ नींबू का भाव, बारिश की फुहार से मिलेगी और भी राहत 

चांदी भी फिसली
कल गुरुवार को चांदी 63,331 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुआ था. वहीं चांदी के दाम आज फिसलकर 62,358 प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं. 1 किलोग्राम चांदी के दाम में 973 रुपये की कमी आई है. 

HIGHLIGHTS

  • गुरुवार से सस्ता हुआ आज सोना
  • चांदी के दाम में 973 रुपये की गिरावट
लेटेस्ट सोना चांदी न्यूज Live Gold Silver Rate सोना चांदी की ताजा खबरें चांदी प्राइस टुडे आज का सोना चांदी का भाव Gold Price Update Gold Silver Prices सोना चांदी की खबरें
      
Advertisment