logo-image

अक्षय तृतीया पर ग्राहकों की मौज, सोना- चांदी के गिरे दाम

Gold- Silver Latest Rate Of 02 May 2022: बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोने का भाव 52 हजार से भी नीचे आ गया है. 24 कैरेट सोने का दाम 649 रुपये कम हो गया है. आइए फटाफट चेक करते हैं सोने- चांदी की कीमतों में आज कितना बदलाव आया है.

Updated on: 02 May 2022, 02:53 PM

highlights

  • अक्षय तृतीया से पहले सोना हुआ सस्ता
  • आज चांदी के भाव में भी कमी दर्ज की गई

नई दिल्ली:

Gold- Silver Latest Rate Of 02 May 2022: कल अक्षय तृतीया का पावन पर्व है. अक्षय तृतीया को आभूषणों की खरीददारी के लिए शुभ अवसर माना जाता है. अगर आप भी अक्षय तृतीया पर आभूषणों की खरीददारी का मन बना रहे हैं तो आप को ये खबर बेहद खुश करने वाली है. इस शुभ अवसर से पहले ही सोने- चांदी के दाम गिर गए हैं. जी हां,  बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोने का भाव 52 हजार से भी नीचे आ गया है. 24 कैरेट सोने का दाम 649 रुपये कम हो गया है. आइए फटाफट चेक करते हैं सोने- चांदी की कीमतों में आज कितना बदलाव आया है.

इतने गिरे सोने के दाम

आज यानि सोमवार को 24 कैरेट सोने के 51,406 रुपये भाव पर मार्केट खुला है. जबकि इससे पहले शुक्रवार को बुलियन मार्केट 24 कैरेट सोने के 52,055 रुपये भाव पर बाजार बंद हुआ था. 23 कैरेट गोल्ड का औसत दाम 51,200 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 47,682 रुपये है. 18 कैरेट सोने के लिए 38, 555 रुपये कीमत है. वहीं 14 कैरेट सोने का दाम 30,073 रुपये हो गया है.

यह भी पढ़ेंः खुशखबरी: IOCL ने खोज लिया पेट्रोल- डीजल के बढ़े दामों का रामबाण इलाज

चांदी खरीदने वालों की हुई चांदी
चांदी के दाम में भी गिरावट आई है. चांदी का भाव भी बीते शुक्रवार से सस्ता हो गया है. आज 1 किलोग्राम चांदी के लिए ग्राहकों को 62,820 रुपये देने होंगे. जबकि शुक्रवार को 1 किलोग्राम चांदी का भाव 64,774 रुपये था. एक किलोग्राम चांदी के भाव में आज 1,954 रुपये की कमी दर्ज हुई.