Gold Price Today: बजट से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें आज कितने घटे दाम

Gold Price Today: केंद्रीय बजट से पहले सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार के बाद आज भी दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.

Gold Price Today: केंद्रीय बजट से पहले सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार के बाद आज भी दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price Today 8 January 2026

आज भी सस्ता हुआ सोना-चांदी Photograph: (Social Media)

Gold Price Today: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2026 को अपना 9वां बजट पेश करेंगी. हर किसी को बजट से काफी उम्मीदे हैं. आम आदमी को बजट में घरेलू वस्तुओं के सस्ता होने की उम्मीद है. लेकिन बजट से पहले भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. दरअसल, सर्राफा बाजार में बुधवार के बाद आज यानी गुरुवार को भी गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल सोना 820 रुपये टूटकर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी 2830 रुपये गिरकर ट्रेड कर रही है. इसके बाद 22 कैरेट गोल्ड 126,216 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 137,690 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत 248,970 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.

Advertisment

एमसीएक्स और यूएस कॉमेक्स पर सोने-चांदी का भाव

उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 794 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत गिरावट के साथ 137,215 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 1,930 रुपये यानी 0.77 प्रतिशत सस्ता होकर 248,675 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. जबकि यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत आज 17.40 डॉलर यानी 0.39 फीसदी गिरकर 4,445.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गई हैं. तो चांदी का भाव यहां 0.08 डॉलर यानी 0.11 प्रतिशत गिरकर 77.53 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

देश के प्रमुख शहरों में क्या हैं सोने-चांदी की कीमत?

शहर22 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)चांदी (₹/किग्रा)
दिल्ली125,657137,080247,130
मुंबई125,877137,320247,560
कोलकाता125,712137,140247,230
चेन्नई126,289137,770248,460
नोएडा125,996137,450248,000
गाजियाबाद126,271137,750248,780
मेरठ125,996137,450248,000
गुरुग्राम125,923137,370247,870
लखनऊ125,950137,400247,800
पटना125,895137,340247,800
बरेली125,913137,360247,620
चंडीगढ़125,923137,370247,740
जयपुर125,941137,390247,900
अहमदाबाद126,124137,590248,270
पुणे125,877137,320247,560
नासिक126,005137,460248,330
देहरादून125,941137,390247,690
पुडुचेरी126,372137,860248,620
हैदराबाद126,078137,540247,950
बेंगलुरू125,978137,430247,750

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ या महंगा? जानें आपके शहर में आज क्या है तेल के दाम

Gold Price Today
Advertisment