logo-image

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में मामूली उछाल, सोने की लौटी चमक, फीका पड़ा चांदी का रंग!

Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज मामूली सुधार देखने को मिल रहा है. जहां सोने की कीमतों मामूली सुधार हुआ है तो वहीं चांदी के दाम आज भी गिरे हैं.

Updated on: 20 Mar 2024, 10:44 AM

highlights

  • भारतीय सर्राफा बाजार में मामूली सुधार
  • सोने की कीमतों में उछाल
  • चांदी के दाम आज भी गिरे

नई दिल्ली:

Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में कमजोर मांग के बीच मिलाजुला असर देखने को मिला है. जहां सोने की कीमतों में आज मामूली सुधार हुआ है तो वहीं चांदी के दाम आज भी गिर गए. इससे पहले मंगलवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई थी. बुधवार को सोने की कीमतों में 100 रुपये तक का इजाफा हुआ. जबकि चांदी के दाम 120 रुपये से अधिक गिर गए. इसके बाद 22 कैरेट गोल्ड की कीमत बढ़कर 60,445 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 65,940 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी 75,340 रुपये प्रति किग्रा हो गई.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: चुनाव आयोग ने पहले चरण के लिए जारी की अधिसूचना, 102 सीटों के लिए नामांकन शुरू

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमत

राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में आज 50 रुपये का इजाफा हुआ है. यहां 22 कैरेट सोना 60,170 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 65,640 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव आज यहां 170 रुपये की गिरावट के बाद 75,020 पर आ गया है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 60,280  और 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 65,760 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं. जबकि चांदी 75,150 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: इन राज्यों में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, भारी बारिश और तूफान की संभावना

कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड चढ़कर 60,198 और 24 कैरेट गोल्ड 65,670 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी 75,050 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में सोने (22 कैरेट) की कीमत 60,463 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 65,960 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. चेन्नई में चांदी का भाव 190 रुपये गिरकर 75,350 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं.

US कॉमेक्स और MCX पर धातुओं के रेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमतों में 0.11 फीसदी यानी 69 डॉलर चढ़कर 65,652 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रैंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 0.14 परिशत यानी 107 रुपये की गिरावट के बाद 75,180 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं. वहीं यूएस कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.11 प्रतिशत यानी 2.30 डॉलर चढ़कर 2,162 डॉलर प्रति औंस हो गया है. जबकि चांदी की कीमत 0.06 प्रतिशत यानी 0.02 डॉलर बढ़कर 25.15 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

ये भी पढ़ें: Stock Market Opening Today: आज सपाट खुला शेयर बाजार, उछाल के बाद 72200 के पास सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी