Gold Price Today: नए साल से पहले महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमतों में आया 10,000 रुपये का उछाल

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं. सोमवार की गिरावट के बाद आज एक बार फिर से दोनों धातुओं की कीमतों में तेजी देखने को मिली. मंगलवार सुबह सोना करीब एक हजार रुपये तो चांदी दस हजार के उछाल के साथ कारोबार करती दिखी.

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं. सोमवार की गिरावट के बाद आज एक बार फिर से दोनों धातुओं की कीमतों में तेजी देखने को मिली. मंगलवार सुबह सोना करीब एक हजार रुपये तो चांदी दस हजार के उछाल के साथ कारोबार करती दिखी.

author-image
Suhel Khan
New Update
gold silver price today 30 december

आज फिर महंगा हुआ सोना और चांदी Photograph: (Freepik)

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जहां सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार (29 दिसंबर) को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली, तो वहीं मंगलवार को दोनों धातुओं के दाम में एक बार फिर से जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. फिलहला सोना 830 रुपये के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत करीब 10000 रुपये की तेजी के साथ ट्रेड करती दिख रही हैं.

Advertisment

आज क्या हैं सोने-चांदी के दाम?

बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट से प्राप्त डेटा के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 10 बजे सोने (22 कैरेट) 124,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा. जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 136,080 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गईं. जबकि चांदी का भाव 9840 रुपये के उछाल के साथ 233,840 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.

MCX पर सोने-चांदी की कीमत

उधर भारतीय बाजार के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना 774 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत उछाल के साथ 135,716 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करता दिखा. जबकि चांदी का भाव यहां 9,307 रुपये यानी 4.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 233,736 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.

विदेशी बाजार में धुताओं का भाव

वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर फिलहाल सोना 31.40 डॉलर यानी 0.72 प्रतिशत तेजी के साथ 4,375 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 3.69 डॉलर यानी 5.24 फीसदी की तेजी के साथ 74.15 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है.

देश के प्रमुख महानगरों में सोने और चांदी की कीमत

शहर22 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)चांदी (₹/किग्रा)
दिल्ली124,318135,620233,200
मुंबई124,612135,940233,760
कोलकाता124,364135,670233,300
चेन्नई124,896136,250234,280
नोएडा124,593135,920233,880
गाजियाबाद124,593135,920233,880
गुरुग्राम124,529135,850233,750
लखनऊ124,593135,920233,880
पटना124,502135,820233,690
भोपाल124,667136,000233,850
जयपुर124,511135,830233,570
चंडीगढ़124,566135,890233,820
अहमदाबाद124,731136,070234,130
हैदराबाद124,758136,100234,190
पुणे124,529135,850233,610
बरेली124,593135,920233,880

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी, जानें आपके शहर में अब क्या हैं तेल के रेट?

Gold Price Today
Advertisment