Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी, जानें आपके शहर में अब क्या हैं तेल के रेट?

Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को भी क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए.

Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को भी क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
petrol price 30 December

पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी Photograph: (Social Media)

Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में क्रूड की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आज यानी मंगलवार (30 दिसंबर) को भी कच्चे तेल की कीमत कम हो गई. इसके साथ ही देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए. ग्लोबल मार्केट में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.19 डॉलर यानी 0.33 प्रतिशत गिरकर 57.89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.19 डॉलर यानी 0.31 प्रतिशत गिरावट के साथ 61.75 डॉलर प्रति बैरल हो गए.

Advertisment

बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम हर दिन सुबह जारी करती हैं. तेल कंपनियां ईंधन के दामों की समीक्षा करने के बाद सुबह 6 बजे तेल के नए दाम जारी करती हैं. उसके बाद देशभर में ईंधन की नई कीमतें लागू हो जाती है. दिल्ली-मुंबई जैसे प्रमुख महानगरों में पिछले लंबे समय से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

शहरपेट्रोल (₹/लीटर)डीज़ल (₹/लीटर)
गुरुग्राम95.6588.10
नोएडा–ग्रेटर नोएडा94.9088.01
बेंगलुरु102.9290.99
भुवनेश्वर101.0392.60
चंडीगढ़94.3082.45
हैदराबाद107.4695.70
जयपुर104.6990.18
लखनऊ94.6987.81
पटना106.1192.32
तिरुवनंतपुरम107.4996.48

दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में तेल के दाम

शहरपेट्रोल (₹/लीटर)डीज़ल (₹/लीटर)
दिल्ली94.7787.67
मुंबई103.5090.03
कोलकाता105.4192.02
चेन्नई101.0392.61

ये भी पढ़ें: Silver Price Down: एक घंटे में 21000 रुपए लुढ़के चांदी के दाम, जानें क्या है वजह?

Petrol Diesel Price Today
Advertisment