बिहार : 'सिम बॉक्स' साइबर फ्रॉड गिरोह के मुख्य सरगना समेत छह गिरफ्तार, कई देशों से जुड़े तार
चमोली में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से ग्रामीणों को मिल रहा मुफ्त राशन, केंद्र सरकार का जताया आभार
मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा से 'बिल्स ऑफ लैडिंग 2025' विधेयक पास
जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का दिया हवाला
Jagdeep Dhankhar Resignation: जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, बताई यह वजह
नौसेना के एंटी-सबमरीन क्राफ्ट ‘अजय’ का जलावतरण
केनरा बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने स्पेशल कोर्ट में दायर की अभियोजन शिकायत
'क्या कोई पृथ्वी शॉ को यह फोटो दिखा सकता है', Sarfaraz Khan की तस्वीर पर ऐसे क्यों बोलें केविन पीटरसन
अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने जांच शुरू की

Gold Price Today: सोने की कीमतों में इजाफा, चांदी के गिरे दाम, ये हैं नए रेट

Gold and Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को भी सर्राफा बाजार में दिनभर बदलाव होता रहा. मंगलवार को दशहरा के चलते सर्राफा बाजार बंद है. इससे पहले सोमवार को बंद हुए सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों मे

Gold and Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को भी सर्राफा बाजार में दिनभर बदलाव होता रहा. मंगलवार को दशहरा के चलते सर्राफा बाजार बंद है. इससे पहले सोमवार को बंद हुए सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों मे

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gold Price

Gold Price Today ( Photo Credit : Social Media)

Gold and Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को भी सर्राफा बाजार में दिनभर बदलाव होता रहा. मंगलवार को दशहरा के चलते सर्राफा बाजार बंद है. इससे पहले सोमवार को बंद हुए सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. जबकि चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई. जहां सोमवार सुबह ओपन हुए बाजार में सोने (22 कैरेट) की कीमत 55,596 रुपये थी, जो शाम को बढ़कर 55,678 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,740 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी का भाव सोमवार सुबह 72,770 रुपये प्रति किग्रा था जो शाम को गिरकर 72,220 रुपये प्रति किग्रा हो गया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Dussehra 2023: देश में धूमधाम से मनाया जा रहा विजयादशमी का त्यौहार, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

सोमवार को सोने की कीमतों में 82 रुपये प्रति दस ग्राम का इजाफा हुआ तो वहीं चांदी का भाव सोमवार को 550 रुपये प्रति किग्रा कम हो गया. इसी के साथ देश के सभी शहरों में सोने और चांदी की कीमतें बदल गई. मंगलवार को दोनों धातुओं के दाम स्थिर बने हुए हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने 0.23 फीसदी यानी 138 रुपये की गिरावट के साथ 60,598 रुपये पर व्यापार कर रहा है. जबकि चांदी 1.18 प्रतिशत यानी 857 रुपये की गिरावट के साथ 72,052 रुपये बना हुआ है.

देश के प्रमुख शहरों में क्या हैं सोने और चांदी के रेट

राजधानी दिल्ली में आज सोना (22 कैरेट) का भाव 55,477 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 60,520 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है. जबकि चांदी की कीमत दिल्ली में 71,960 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. उधर मुंबई में 22 कैरेट वाला सोना 55,578 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाले सोने का भाव 60,630 रुपये प्रति दस ग्राम बना हुआ है. वहीं चांदी की कीमत 72,090 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.

ये भी पढ़ें: Weather Update Today: यूपी और पंजाब समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में ऐसा रहेगा मौसम

कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 55,504 रुपये तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 60,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है. जबकि यहां चांदी की कीमत 71,990 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. चेन्नई में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 55,733 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 60,800 रुपये प्रति दस ग्राम में कारोबार कर रहा है, चेन्नई में चांदी की कीमत 72,300 रुपये प्रति किग्रा बनी हुई है.

HIGHLIGHTS

  • सोने की कीमतों में हुआ इजाफा
  • चांदी के गिरे दाम
  • 60740 रुपये हुई सोने की कीमत

Source : News Nation Bureau

Gold Price Today Silver Price Today Business News Gold price today gold price Latest Gold News Today Silver News
      
Advertisment