Gold Price Today: एक सप्ताह में 3200 रुपये से ज्यादा बढ़े सोने के दाम, साढ़े तीन हजार रुपये महंगी हुई चांदी

Gold Price Today: त्योहार और शादियों के सीजन में सर्राफा बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. बीते एक सप्ताह में भी सोने और चांदी की कीमतों में 3000 रुपये से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है.

Gold Price Today: त्योहार और शादियों के सीजन में सर्राफा बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. बीते एक सप्ताह में भी सोने और चांदी की कीमतों में 3000 रुपये से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price 9 December

आसमान पर पहुंचे सोने-चांदी के दाम (Freepic)

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में हर दिन जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. जिसके चलते हर सप्ताह सोने और चांदी के दामों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते एक सप्ताह में सोना 3250 रुपये और चांदी 3520 रुपये महंगी हुई है. इसके बाद देश में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 108,341 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 118,190 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं. जबकि चांदी का भाव 145,710 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. पिछले रविवार यानी 28 सितंबर को सोने की कीमत 114,940 रुपये प्रति दस ग्राम थी. जबकि चांदी का भाव 142,190 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा था.

Advertisment

विदेशी बाजार और एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत

उधर विदेशी बाजार में फिलहाल सोना 44 डॉलर यानी 1.14 प्रतिशत उछाल के साथ 3,912.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. तो वहीं चांदी का भाव 1.60 डॉलर यानी 3.45 प्रतिशत चढ़कर 47.97 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर इस सप्ताह के आखिरी  कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को सोना 13 रुपये यानी 0.01 प्रतिशत गिरकर 118100 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. जबकि चांदी का भाव 145 रुपये यानी 0.10 फीसदी टूटकर 145599 रुपये प्रति किग्रा पर क्लोज हुआ.

देश के प्रमुख महानगरों में सोने और चांदी की कीमतें

उधर देश के प्रमुख महानगरों में भी सोने और चांदी के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 107,956 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड 117,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 145,200 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. मायानगरी मुंबई में सोना (22 कैरेट) 108,148 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 117,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.

वहीं चांदी का भाव 145,450 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 108,002 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 117,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत 145,260 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 108,460 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 118,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत 145,870 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन ने मचाई तबाही, लोहे का पुल गिरा, कई लोगों की मौत

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: नोएडा से लेकर पटना तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, ये हैं ईंधन की नई कीमतें

Delhi Gold Price Today 22k Gold Price Today Gold Price Today delhi Gold Price Today 10 grams gold Price today
Advertisment