Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार (14 फरवरी) को जरदस्त गिरावट देखने को मिली. इससे पहले मंगलवार को भी भी दोनों धातुओं की कीमतों में मामूली गिरावट हुई थी. जबकि सप्ताह के पहले कारोबार सत्र में सोने सस्ता हुआ था लेकिन चांदी के दाम बढ़े थे. आज सोने की कीमतों में 80 तो चांदी के दाम 270 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके साथ ही 22 कैरेट वाला सोना 56,384 और 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 61,510 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी की कीमत गिरकर 69,640 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. देश के लगभग सभी शहरों में आज दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें: PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी की यूएई यात्रा का दूसरा दिन, आज अबू धाबी में हिंदू मंदिर का करेंगे उद्घाटन
एमसीएक्स और विदेशी बाजार में धातुओं के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर फिलहाल सोना 0.14 प्रतिशत यानी 88 रुपये की गिरावट के साथ 61,416 पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.41 प्रतिशत यानी 283 रुपये टूटकर 69,356 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.09 फीसदी यानी 1.80 डॉलर गिरकर 2005.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 0.31 प्रतिशत टूटकर यानी 0.07 डॉलर सस्ती होकर 22.09 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: इन राज्यों में आज हो सकती है बारिश, ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम, जानें IMD का अपडेट
प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमतें
राजधानी दिल्ली में सोना 80 रुपये सस्ता होकर (22 कैरेट) 56,192 तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 61,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं. जबकि चांदी की कीमत यहां 270 रुपये कम होकर 69,390 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई हैं. मायानगरी मुंबई में भी सोना 80 रुपये और चांदी 270 रुपये सस्ती हुई है. अब यहां 22 कैरेट वाला गोल्ड 56,283 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 61,400 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है.
ये भी पढ़ें: 'शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा देश', पुलवामा के शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
जबकि चांदी का भाव 69,510 रुपये किलोग्राम चल रहा है. कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 56,210 तो 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 61,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव कोलकाता में 69,420 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. चेन्नई में 22 कैरेट वाले सोने की कीमतें 56,458 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड गिरकर 61,590 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 69,730 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.
HIGHLIGHTS
- सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें हुईं कम
- 61500 के पास बिक रहा सोना
- 70 हजार से नीचें आई चांदी की कीमत
Source : News Nation Bureau