/newsnation/media/media_files/2024/11/30/WxoEloUo1MqwoOBhYphp.jpg)
लगातार बढ़ रहे सोने-चांदी के दाम (Social Media)
Gold Price Today: शादियों के सीजन में सर्राफा बाजार में तेजी देखी जा रही है. इसके बाद सोने और चांदी के दाम एक बार फिर से उछाल पर हैं. अक्टूबर में दोनों धातुओं की कीमतों में आई भारी गिरावट के बाद अब इनकी कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी बाजार में तेजी देखने को मिली. शुक्रवार शाम को सोने की कीमत 340 रुपये के ऊछाल के साथ बंद हुईं. जबकि चांदी का भाव 1570 रुपये की तेजी के साथ क्लोज हुआ.
अभी क्या हैं सोने चांदी के दाम
भारतीय सर्राफा बाजार में फिलहाल सोने (22 कैरेट) के दाम 70,712 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 77,140 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. वहीं चांदी का भाव अब बढ़कर 90,970 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: PM Kisan yojna की 19वीं किस्त को लेकर कयासों का दौर हुआ खत्म, इस दिन खाते में होगी क्रेडिट! फाइल हुई तैयार
एमसीएक्स पर धातुओं का भाव
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कल सोने की कीमत 0.74 फीसदी यानी 565 रुपये की तेजी के साथ 77,121 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुईं. वहीं चांदी का भाव यहां 0.07 प्रतिशत यानी 59 रुपये गिरकर 91,150 रुपये प्रति किग्रा पर क्लोज हुआ.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: फिक्स हो गई महाराष्ट्र CM के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख, नाराज एकनाथ शिंदे इस मांग पर अबतक अड़े
यूएस कॉमेक्स पर सोने-चांदी की कीमत
वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमतें 0.34 फीसदी यानी 9.10 डॉलर की तेजी के साथ 2673.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही हैं. जबकि चांदी का भाव यहां 1.78 प्रतिशत यानी 0.54 डॉलर चढ़कर 31.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए हैं.
चार प्रमुख महानगरों में क्या हैं रेट
राजधानी दिल्ली में फिलहाल 22 कैरेट सोना 70,464 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 76,870 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत 90,650 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है. वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 70,583 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 77,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 90,810 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-UP में ठंड का सितम जारी, पहाड़ों में बर्फबारी का अनुमान, यहां तेज बारिश का अलर्ट
वहीं कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 70,492 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 76,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत यहां 90,690 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 70,794 तो 24 करैट शुद्धता वाले गोल्ड का भाव 77,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत 91,070 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.