/newsnation/media/media_files/2025/07/07/gold-price-7-july-2025-07-07-13-08-34.jpg)
सस्ता हुआ सोना, महंगी हुई चांदी Photograph: (Social Media)
Gold Price Today: भारत में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इस सप्ताह के पहले दो दिनों में दोनों धातुओं के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है. इस बीच बुधवार (10 सितंबर) को सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली. जबकि चांदी के दाम बुधवार को बढ़ गए. बुधवार सुबह दस के आसपास सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा. जबकि चांदी 600 रुपये के उछाल के साथ ट्रेड करती दिखी. फिलहाल देशभर में 22 कैरेट सोने का भाव 100,228 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 109,340 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है. वहीं चांदी का भाव 124,850 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमत
उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव फिलहाल 109 रुपये यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 108,924 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है तो वहीं चांदी की कीमत 539 रुपये यानी 0.43 प्रतिशत के उछाल के साथ 125,000 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
विदेशी बाजार में धातुओं के दाम
वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोना 4.10 डॉलर यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,678.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. तो वहीं चांदी का भाव 0.16 डॉलर यानी 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 41.51 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
देश के प्रमुख महानगरों में सोने-चांदी का भाव
राजधानी दिल्ली में फिलहाल 22 कैरेट गोल्ड का भाव 99,963 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. तो वहीं 24 कैरेट सोना की कीमत 109,050 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. जबकि चांदी का भाव 124,440 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. मायानगरी मुंबई में सोना (22 कैरेट) 100,128 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 109,230 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी की कीमत यहां 124,660 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.
कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 99,999 और 24 कैरेट सोने का भाव 109,090 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत 124,490 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 100,421 और 24 कैरेट गोल्ड 109,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 125,020 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: Nepal Crisis Live Update: नेपाल के सभी एयरपोर्ट बंद, सैकड़ों यात्री फंसे, भारतीय भी शामिल
ये भी पढ़ें: Nepal Crisis: नेपाल में बवाल के बीच अहम है आज का दिन, जानें अब क्या होगा?