Gold and Silver price: वैश्विक बाजार में कमजोर खरीदारी के चलते सोने-चांदी की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव बना हुआ है. सोमवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई तो वहीं चांदी की कीमत थोड़ी सी बढ़ गई. आज (18 दिसंबर) सोना 80 रुपये सस्ता हुआ जबकि चांदी 50 रुपये महंगी हो गई. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत गिरकर 56,934 और 24 कैरेट वाला गोल्ड 62,110 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि चांदी का भाव 74,420 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: Weather Update Today: कड़ाके की ठंड से कांपेगा उत्तर-पश्चिम भारत, 2-4 डिग्री तक गिरेगा पारा, ये है मौसम का अपडेट
एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना 0.31 प्रतिशत यानी 193 रुपये गिरकर 61,999 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी 0.90 फीसदी यानी 64 रुपये की गिरावट के बाद 74,461 रुपये पर आ गया है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.04 फीसदी यानी 0.90 डॉलर के इजाफे के बाद 2036.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की की कीमत 0.25 प्रतिशत यानी 0.06 डॉलर की बढ़त के साथ 24.22 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी आज इन परियोजनाओं का देंगे तोहफा, स्वर्वेद मंदिर का करेंगे लोकार्पण
देश के चार प्रमुख महानगरों में सोने-चांदी की कीमतें
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 56,733 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,890 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 74,160 रुपये प्रति किग्रा पर चल रहा है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 56,824 तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 61,990 रुपये पर ट्रेंड कर रही है. जबकि चांदी की कीमत यहां 74,290 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. कोलकाता में 22 कैरेट वाला गोल्ड 56,733 तो 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 61,890 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 74,200 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 56,971 तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 62,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रही हैं. वहीं चांदी का भाव यहां 74,510 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती, जहर दिए जाने का दावा
शहर | 22 कैरेट/10 ग्राम | 24 कैरेट/10 ग्राम | चांदी/किग्रा |
ग्वालियर | 56,861 | 62,030 | 74,360 |
कोहिमा | 57,063 | 62,250 | 74,620 |
नोएडा | 56,824 | 61,990 | 74,300 |
पोर्ट ब्लेयर | 57,081 | 62,270 | 74,640 |
जोधपुर | 56,797 | 61,960 | 74,270 |
HIGHLIGHTS
- सोने-चांदी की कीमतों में मामूली बदलाव
- कम हुईं सोने की कीमतें
- चांदी की कीमतों में इजाफा
Source : News Nation Bureau