Gold Price Today: एक सप्ताह में 10000 रुपये से ज्यादा बढ़ी चांदी की कीमत, इतने बढ़े सोने के दाम

Gold Price Today: देश में शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में शादी वाले परिवारों में सोने और चांदी के जेवरों की जरूरत पड़ रही है. जिसके चलते बाजार में जबरदस्त मांग बनी हुई है. बढ़ती मांग के चलते सोने-चांदी के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं.

Gold Price Today: देश में शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में शादी वाले परिवारों में सोने और चांदी के जेवरों की जरूरत पड़ रही है. जिसके चलते बाजार में जबरदस्त मांग बनी हुई है. बढ़ती मांग के चलते सोने-चांदी के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price Today 6 December

एक सप्ताह में 10 हजार रुपये महंगी हुई चांदी Photograph: (Social Media)

Gold Price Today: शादियों के सीजन में भारतीय सर्राफा बाजार में हर दिन उछाल देखने को मिल रहा है. इस सप्ताह में सोने और चांदी के दाम पहले कारोबार दिन से लेकर आखिरी कारोबारी सत्र तक लगातार बढ़े हैं. जिसके चलते चांदी के दाम में एक सप्ताह के भीतर 10 हजार रुपये से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है. जबकि सोना 2900 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ है.

Advertisment

बीते शनिवार यानी 29 नवंबर को सोने की कीमत 127,590 रुपये थी. जो 2930 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 130,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. वहीं चांदी का भाव बीते शनिवार को 172,760 रुपये प्रति किग्रा था. जो 10070  रुपये की तेजी के साथ 182,830 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है.

एमसीएक्स और विदेशी बाजार में सोने-चांदी की कीमत

वहीं शुक्रवार यानी 5 दिसंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 43 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत टूटकर 130,419 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. जबकि चांदी का भाव शुक्रवार को 4,962 रुपये यानी 2.79 डॉलर के उछाल के साथ 183,100 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया. उधर विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोना 15.30 डॉलर यानी 0.36 प्रतिशत टूटकर 4,227.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 1.31 डॉलर यानी 2.28 प्रतिशत चढ़कर 58.80 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

देश के प्रमुख महानगरों में धातुओं का भाव

राजधानी दिल्ली में उछाल के बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 119,222 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई हैं, जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 130,060 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 182,180 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 119,423 तो 24 कैरेट सोने का भाव 130,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी 182,500 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी, नोएडा-गुरुग्राम समेत कई शहरों में सस्ता हुआ तेल

उधर कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 119,268 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड का भाव 130,110 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव कोलकाता में 182,260 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 119,772 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 130,660 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 183,030 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

ये भी पढ़ें: शादी करो और पैसा लो, शादी अनुदान योजना के तहत योगी सरकार कर रही मदद

Gold Price Today
Advertisment