/newsnation/media/media_files/2025/11/04/gold-price-today-2025-11-04-08-51-57.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल Photograph: (Freepic)
Gold Price Today: देश में जहां शादियों का सीजन जारी है तो वहीं सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में हर दिन उछाल देखने को मिल रहा है. आज यानी सोमवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सोमवार (15 दिसंबर) की सुबह सोना 1650 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा, तो वहीं चांदी का भाव 4380 रुपये उछाल के साथ ट्रेड करना नजर आया. उसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 124,181 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 135,470 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. जबकि चांदी का भाव 196,850 रुपये प्रति किग्रा हो गया.
MCX और विदेशी बाजार में क्या हैं सोने-चांदी के दाम?
बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट से मिले डेटा के मुताबिक, सोमवार सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना 1,644 रुपये यानी 1.23 प्रतिशत उछाल के साथ 135,266 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा. जबकि चांदी की कीमत यहां 4,148 यानी 2.15 प्रतिशत महंगी होकर 196,999 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार करती दिखी. उधर विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोना 43.90 डॉलर यानी 1.01 प्रतिशत महंगा होकर 4,372.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. जबकि चांदी का भाव यहां 1.13 डॉलर यानी 1.83 फीसदी उछाल के साथ 63.14 डॉलर प्रति औंस हो गया.
दिल्ली-मुंबई में क्या हैं सोने और चांदी की कीमतें
उधर राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 123,668 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव यहां 134,910 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत 195,820 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. मुंबई में सोने (22 कैरेट) के दाम 123,888 तो 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 135,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 196,160 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
कोलकाता में 22 कैरेट सोना 123,823 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 135,080 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं. वहीं चांदी का भाव यहां 196,180 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 124,346 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 135,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. तो चांदी का भाव 197,010 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार 2 लाख रुपए के पार; जानें क्या है सोने की ताजा कीमत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us