Gold Price Today: शादियों के सीजन में सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें कितना महंगा हुआ जेवर बनवाना

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. बीते एक सप्ताह में ही सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई है. इसके बाद सोना एक बार फिर से 78 हजार तो चांदी 91 हजार के पार निकल गई है.

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. बीते एक सप्ताह में ही सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई है. इसके बाद सोना एक बार फिर से 78 हजार तो चांदी 91 हजार के पार निकल गई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price 24 November

सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल (Social Media)

Gold Price Today: शादियों के सीजन में सर्राफा बाजार में एक बार फिर से भारी उछाल देखने को मिल रहा है. बढ़ती मांग के बीच सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल हुआ है. पिछले एक सप्ताह में सोने की कीमतों में 3670 रुपये का इजाफा हुआ है. जबकि चांदी की कीमतों में 1950 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत बढ़कर 71,555 तो 24 कैरेट सोने का भाव 78,060 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत 91,230 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं.

एमसीएक्स पर सोने-चांदी के दाम

Advertisment

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी की कीमतों में भी उछाल दर्ज किया गया है. इसके बाद यहां सोना 77,685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 90,791 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. एक सप्ताह पहले सोने का भाव 74,390 प्रति 10 ग्राम तो चांदी 89,280 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही थी.

ये भी पढ़ें: 'ज्यादा से ज्यादा संख्या में NCC से जुड़ें युवा', मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने की अपील

विदेशी बाजार में धातुओं का भाव

अगर बात करें विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स की तो यहां सोना बीते कारोबारी दिन में 1.62 प्रतिशत यानी 43.30 डॉलर के उछाल के बाद 2,718.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए. जबकि चांदी का भाव 1.49 प्रतिशत यानी 0.46 डॉलर बढ़कर 31.41 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, पंजाब किंग्स ने इतने में खरीद चौंकाया

चारों प्रमुख महानगरों में क्या हैं सोने-चांदी की कीमतें

राजधानी दिल्ली में आज सोना (22 कैरेट) 71,298 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 77,780 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही हैं. वहीं चांदी की कीमत 90,900 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं. वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोना 71,427 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 77,920 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. वहीं चांदी की कीमत 91,060 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.

ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, उतारे 40 हजार जवान, आखिर क्या होने वाला है?

कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 71,326 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 77,810 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 90,940 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 71,628 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 78,140 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव 91,330 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.

today silver price Gold Price Today Gold price today gold price Silver Price
Advertisment