/newsnation/media/media_files/2024/10/21/eHbpQ1mELk0dqUdKjx1Y.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल (Social Media)
Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में उछाल जारी है. महीने के पहले दिन भी सर्राफा बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सोमवार (1 सितंबर) की सुबह सवा नौ बजे सोने के दाम 1030 और चांदी का भाव 2340 रुपये की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 96,369 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 105,130 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि चांदी का भाव उछाल के साथ 123,800 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.
एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत
अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी की कीमतों के बारे में तो सोमवार सुबह सोने का भाव यहां 976 रुपये यानी 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 104,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी की कीमत यहां 2169 रुपये यानी 1.78 फीसदी के उछाल के साथ 124,042 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.
विदेशी बाजार में धातुओं के दाम
उधर विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 28.80 डॉलर यानी 0.82 प्रतिशत के उछाल के साथ 3544.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.74 डॉलर यानी 1.83 प्रतिशत चढ़कर 40.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
देश के प्रमुख शहरों में सोने और चांदी का भाव
राजधानी दिल्ली में सोने (22 कैरेट) की कीमत 96,149 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड 104,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 123,510 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं. उधर मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 96,259 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 105,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. वहीं चांदी का भाव यहां 123,720 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.
उधर कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 96,131 रुपये प्रति दस ग्राम, जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 104,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत यहां 123,560 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 96,534 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 105,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. वहीं चांदी का भाव यहां 124,080 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या सफेद तो पीले रंग के सूट में छाई आराध्या, बप्पा के दर्शन करने इस अंदाज में पहुंचीं मां-बेटी
ये भी पढ़ें: PM Modi Putin Meeting: अमेरिका से तनाव के बीच चीन में हुई मोदी-पुतिन मीटिंग, सामने आई तस्वीर