Gold Price Today: महंगा हुआ जेवर बनवाना, सोने-चांदी की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से हो रही कटौती पर आज (बुधवार) ब्रेक लग गए. इसी के साथ सोने-चांदी की कीमतों में भारी इजाफा भी हो गया.

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से हो रही कटौती पर आज (बुधवार) ब्रेक लग गए. इसी के साथ सोने-चांदी की कीमतों में भारी इजाफा भी हो गया.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gold price

Gold Price Today ( Photo Credit : File Photo)

Gold Price Today: त्योहारों के बाद शुरू हो रहे शादियों के सीजन से पहले ही सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा होने लगा है. बुधवार को भारतीय सर्राफा बाजार हरे निशान के साथ ओपन हुआ. इस दौरान दोनों धातुओं की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिला. बुधवार को सोने की कीमतों में सुबह 10 बजे 370 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जबकि चांदी का भाव 1950 रुपये बढ़ गया. इसके बाद देश में 22 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 55,422 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 60,460 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत 72,180 रुपये प्रति किग्रा पहुंच गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices Today: देश के इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, ये हैं ईंधन के नए रेट

एमसीएक्स पर सोने-चांदी का भाव

उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में 0.25 फीसदी यानी 150 रुपये की बढ़ोतरी के बाद सोना 60,215 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 0.41 प्रतिशत यानी 291 रुपये बढ़कर 71,884 रुपये प्रति किग्रा पहुंच गई है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.20 प्रतिशत यानी चार डॉलर महंगा होकर 1,970.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.45 फीसदी यानी 0.10 डॉलर महंगा होकर 23.24 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Collapse: 40 श्रमिकों को बाहर निकालने की जद्दोजहद जारी? जानें रेस्क्यू मिशन कितना कठिन 

देश के चार प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के दाम

राजधानी दिल्ली में 15 नवंबर को सोने की कीमत में 350 रुपये का इजाफा हुआ. इसके बाद यहां 22 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड बढ़कर 55,211 रुपये प्रति दस  ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट वाला सोना यहां 60,230 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. वहीं चांदी की कीमत में 1920 रुपये की बढ़त के बाद यहां चांदी का भाव 71,900 रुपये प्रति किग्रा हो गया. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 360 रुपये बढ़कर 55,312 रुपये तो 24 कैरेट का भाव 60,340 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में बढ़ेगी ठंड तो इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं चांदी की कीमत यहां 72,020 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. कोलकाता में बढ़ोतरी के बाद 22 कैरेट वाला सोना 55,238 तो 24 कैरेट गोल्ड 60,260 रुपये प्रति दस ग्राम पर व्यापार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 71,920 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. उधर चेन्नई में सोने की कीमतों में 350 रुपये का इजाफा हुआ है. अब यहां सोना (22 कैरेट) 55,468 और 24 कैरेट 60,510 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी का भाव 1,920 रुपये चढ़कर 72,230 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.ॉ

शहर22 कैरेट/ग्राम24 कैरेट/ग्रामचांदी/किग्रा
दिसपुर55,46860,51072,180
नोएडा55,36760,40072,050
जयपुर55,34860,380
72,020
नागपुर55,35860,39072,030
कानपुर55,36760,40072,050
जबलपुर55,41360,45072,110
श्रीनगर55,44060,48072,140
पुणे55,33960,37072,010
कोयंबटूर55,50460,55072,220

HIGHLIGHTS

  • महंगा हुआ सोना और चांदी
  • सोने की कीमत में 370 तक का इजाफा
  • 1950 रुपये महंगी हुई चांदी

Source : News Nation Bureau

Gold Price Today Silver Price Today Gold and Silver Price Gold price today silver price today gold price Today gold and silver price
Advertisment