Gold Price today: महंगा हुआ सोने-चांदी के जेवर बनवाना, भारी बढ़ोतरी के साथ खुला सर्राफा बाजार

Gold and Silver price: सर्राफा बाजार में आज (मंगलवार) को भारी बढ़ोतरी देखने को मिली. बाजार खुलते ही सोना 300 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया. जबकि चांदी की कीमतें 600 रुपये बढ़ गईं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price

Gold Price Today ( Photo Credit : Social Media)

Gold and Silver price: भारतीय सर्राफा बाजार मंगलवार को भारी बढ़ोतरी के साथ ओपन हुआ. दोनों धातुओं की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. जहां सोने की कीमतों में 370 रुपये प्रति 10 ग्राम की इजाफा हुआ तो वहीं चांदी का भाव 600 रुपये प्रति किग्रा बढ़ गया. इसके बाद 22 कैरेट वाला सोना बढ़कर 56,238 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 61,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी का भाव बढ़ोतरी के बाद आज 73,620 रुपये प्रति किग्रा हो गया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: 1 December क्यों है आपके लिए खास, LPG दाम से लेकर बदल जाएगी रोजमर्रा की जिंदगी

एमसीएक्स और विदेशी बाजार में सोने-चांदी का भाव

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.68 फीसदी यानी 413 रुपये की बढ़त के साथ 61,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी का भाव यहां 0.88 प्रतिशत यानी 641 रुपये बढ़कर 73,285 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड कर रहा है. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.75 फीसदी यानी 14.90 डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 1995.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव यहां 0.89 प्रतिशत यानी 0.21 डॉलर महंगा होकर 23.83 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज हुआ ये बदलाव, जानिए आपके शहर में क्या हैं दाम

देश के प्रमुख शहरों में दोनों धातुओं की कीमत

राजधानी दिल्ली में बढ़त के बाद 22 कैरेट वाला सोना 56,008 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 73320 रुपये  प्रति किग्रा हो गयी है. उधर मुंबई में सोना (22 कैरेट) 56,100 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,200 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. यहां चांदी की कीमत 73,440 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना चढ़कर 56,027 तो 24 कैरेट गोल्ड 61,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर व्यापार कर रहा है.

वहीं चांदी का भाव यहां 73,350 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. जबकि चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 56,256 और 24 कैरेट 61,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. यहां चांदी का भाव 73,660 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Collapse: पहली बार सामने आई टनल में फंसे मजदूरों की तस्वीर, जानें कैसा है श्रमिकों का हाल

देश के अन्य राज्यों में सोने-चांदी की कीमत

शहर 22 कैरेट/10 ग्राम 24 कैरेट/10 ग्राम चांदी/किग्रा
लुधियाना 56,091 61,190 73,410
नागपुर 56,091 61,190 73,430
जबलपुर 56,155 61,260 73,510
नोएडा 56,109 61,210 73,450
रांची 56,109 61,210 73,450

HIGHLIGHTS

  • सोने-चांदी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी
  • बढ़त के साथ खुला सर्राफा बाजार
  • 61 हजार के पार निकला सोना

Source : News Nation Bureau

Gold price today gold price today silver price Gold and Silver Price Today gold and silver price Gold Price Today Gold Price in Delhi
      
Advertisment