/newsnation/media/media_files/2025/11/04/gold-price-today-2025-11-04-08-51-57.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी Photograph: (Freepic)
Gold Price Today: त्योहारी सीजन के बाद से भारतीय सर्राफा बाजार में गिरावट देखने को मिली है. जिसके चलते सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट हुई है. बीते एक सप्ताह में भी सोना और चांदी सस्ता हुआ है. बीते रविवार यानी 2 नवंबर को सोने की कीमत 121,660 रुपये प्रति दस ग्राम से टूटकर 121,470 रुपये प्रति ग्राम पर आ गई है. यानी एक सप्ताह में सोने के दाम में 190 रुपये की गिरावट हुई है.
वहीं चांदी का भाव 148,860 रुपये प्रति किग्रा से गिरकर 148,320 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. यानी इस दौरान चांदी का भाव 540 रुपये सस्ता हुआ है.फिलहाल देश में 22 कैरेट सोने की कीमत 111,348 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 121,470 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव 148,320 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
विदेशी बाजार में सोने और चांदी की कीमत
उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना 121,038 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 147,789 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 16.80 डॉलर यानी 0.42 प्रतिशत उछाल के साथ 4,007.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई हैं. जबकि चांदी 0.28 डॉलर यानी 0.57 प्रतिशत तेजी के साथ 48.23 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही हैं.
देश के प्रमुख महानगरों में धातुओं के दाम
वहीं राजधानी दिल्ली में फिलहाल 22 कैरेट सोने की कीमत 110,953 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 121,040 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 147,800 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 111,146 तो 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 121,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 148,050 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 110,999 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 121,090 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी 147,850 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 111,476 और 24 कैरेट का भाव 121,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव 148,480 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: 'लाल झंडे की आड़ में साफ हो रहा नक्सलवाद आने का रास्ता', अरवल की रैली में गृह मंत्री शाह ने महागठबंधन पर साधा निशाना
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us