Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज भी भारी उछाल, लगातार दूसरे दिन बढ़े दाम

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में हर दिन तेजी देखने को मिल रही है. साल के पहले दिन से शुरू हुआ उछाल अभी भी जारी है. सोमवार के बाद आज भी बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है.

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में हर दिन तेजी देखने को मिल रही है. साल के पहले दिन से शुरू हुआ उछाल अभी भी जारी है. सोमवार के बाद आज भी बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price Today 6 January

सोने-चांदी की कीमतों में उछाल जारी Photograph: (Freepik)

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. आज लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. वेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद माना जा रहा था कि दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमतों पर इसका असर पड़ेगा. जो अब दिखाई भी दे रहा है. कल (5 जनवरी) को भी सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल दर्ज किया गया था. उसके बाद आज यानी मंगलवार को भी सर्राफा बाजार ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा है.

Advertisment

अभी क्या हैं सोने-चांदी की कीमतें?

फिलहार सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 360 रुपये के उछाल के साथ ट्रेड करती दिख रही है. जबकि चांदी का भाव 3990 रुपये की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. बढ़ोतरी के बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 127,380 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 138,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. जबकि चांदी का भाव 250,380 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.

MCX और विदेशी बाजार में क्या हैं गोल्ड और सिल्वर के दाम?

उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमत फिलहाल 391 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत उछाल के साथ 138,511 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रही हैं. जबकि चांदी की कीमत यहां 3,971 रुपये यानी 1.61 प्रतिशत तेजी के साथ 250,126 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं. वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोना 24.30 डॉलर यानी 0.55 प्रतिशत तेजी के साथ 4,475.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत 2.09 डॉलर यानी 2.73 प्रतिशत उछाल के साथ 78.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.

देश के प्रमुख शहरों में सोने और चांदी की कीमत

शहर22 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)चांदी (₹/किग्रा)
दिल्ली126,949138,490249,020
मुंबई127,169138,730249,450
कोलकाता126,995138,540249,120
चेन्नई127,536139,130250,180
गाजियाबाद127,197138,760249,510
नोएडा127,197138,760249,510
गुरुग्राम127,133138,690249,380
मेरठ127,224138,790249,740
बरेली127,105138,660249,450
चंडीगढ़127,169138,730249,450
लखनऊ127,224138,790249,740
पटना127,096138,650249,320
भोपाल127,325138,900249,930
जयपुर127,151138,710249,420
अहमदाबाद127,334138,910249,780
पुणे127,169138,730249,450

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी, जानें आज आपके शहर में क्या हैं तेल के दाम

Gold Price Today
Advertisment