Gold Price Today: 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंचा सोने का भाव, अब किस ओर जाएंगे भाव? जानिए यहां

Gold Price Today: रूस सोने का एक प्रमुख उत्पादक है और उस पर लगाए गए प्रतिबंध की वजह से सोने की सप्लाई कम होने की आशंका है.

Gold Price Today: रूस सोने का एक प्रमुख उत्पादक है और उस पर लगाए गए प्रतिबंध की वजह से सोने की सप्लाई कम होने की आशंका है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Price Today

Gold Price Today( Photo Credit : NewsNation)

Gold Price Today: महंगाई की आशंकाओं के साथ-साथ रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से आज यानी बुधवार को सोने में 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर कारोबार होते हुए देखा गया. जानकारों का कहना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से सप्लाई में कमी की आशंकाओं के साथ-साथ मजबूत मांग ने सोने की कीमतों में तेजी का रुझान बना रखा है. मंगलवार की तुलना में आज के कारोबार में MCX पर सोना अप्रैल वायदा 693 रुपये बढ़कर 54,917 रुपये के स्तर पर खुला था. कारोबार के दौरान 
सोने ने 55,190 रुपये की ऊंचाई को छू लिया था. गौरतलब है कि रूस सोने का एक प्रमुख उत्पादक है और उस पर लगाए गए प्रतिबंध की वजह से सोने की सप्लाई कम होने की आशंका है. इसके अलावा एफआईआई द्वारा इक्विटी बाजारों में बिकवाली से सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेश लगातार बढ़ रहा है. बता दें कि एफआईआई ने कुल 8,142.60 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: यूरोपीय संघ का रोडमैप 1 साल में रूसी गैस पर निर्भरता में दो-तिहाई की कटौती करेगा

इक्विटी से हटकर सोने में निवेशकों का रुझान बढ़ा
आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते एमसीएक्स पर सोने का भाव 4.66 फीसदी की तेजी के साथ 52,559 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय 'स्पॉट गोल्ड' की कीमत बढ़कर 2,050 डॉलर प्रति औंस के आस-पास पहुंच गई है. आईआईएफएल सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (अनुसंधान) अनुज गुप्ता का कहना है कि भू-राजनीतिक तनाव के साथ-साथ इक्विटी मार्केट से विदेशी फंड के बाहर जाने के कारण सोने जैसे सुरक्षित निवेश के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है. 

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, PLI स्कीम के लिए आवेदन को फिर से खोला

उनका कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतें बहुत जल्द 2,100 डॉलर से 2,130 डॉलर तक पहुंच सकती हैं. घरेलू बाजार में यह 56,000 रुपये से 58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह सकती हैं. कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च में कमोडिटीज और मुद्राओं के प्रमुख क्षितिज पुरोहित के अनुसार कि अब तक का उच्च स्तर 2,074 डॉलर है, यदि यह स्तर टूटता है, तो बहुत कम समय में 2,100 से 2,150 डॉलर के अगले स्तर की अपेक्षा करें.

HIGHLIGHTS

  • घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी फंड के बाहर जाने के कारण सोने की मांग बढ़ी
  • विदेशी बाजार में सोना 2,100 से 2,130 डॉलर तक पहुंच सकता है: अनुज गुप्ता
Gold Price Today Delhi Gold Price Today 22k Gold Price Today Gold Price Today delhi Gold Silver News Today Gold Silver News Latest Gold Silver News Hallmarked Jewellery
Advertisment