Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में इस सप्ताह की शुरुआत से ही गिरावट जारी है. बुधवार को बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. हालांकि शाम तक बाजार में मामूली सुधार आया. जबकि गुरुवार को भी सर्राफा बाजार लाल निशान के साथ ओपन हुआ. इस दौरान सोने की कीमतों में 70 और चांदी के दाम में 90 रुपये तक की मामूली गिरावट दर्ज की गई. फिलहाल सर्राफा बाजार में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 56,320 और 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,440 रुपये प्रति दस ग्राम के हिसाब से कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव अभी 70,390 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Electoral Bonds: इलेक्टोरल बॉन्ड पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला?
विदेशी बाजार और एमसीएक्स पर दोनों धातुओं के दाम
मल्टी कमोडिटी (एमसीएक्स) पर सोने की कीमत 0.18 फीसदी यानी 109 रुपये की गिरावट के साथ 61,334 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रही है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.07 यानी 52 रुपये गिरकर 70,100 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.03 प्रतिशत यानी 0.70 डॉलर गिरकर 2,003.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.32 फीसदी यानी 0.08 डॉलर चढ़कर 22.46 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
देश के अन्य शहरों में सोने-चांदी की कीमत
राजधानी दिल्ली में सोना 70 रुपये की गिरावट के साथ कोराबार कर रहा है. यहां 22 कैरेट सोने की कीमत 56,118 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड 61,220 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 70,170 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रहा है. मुंबई में सोने की कीमतों में आज 50 रुपये की गिरावट आई है. यहा सोना (22 कैरेट) 56,238 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत मायानगरी में 90 रुपये चढ़कर 70,350 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: US Firing: अमेरिका के कंसास सिटी और अटलांटा हाई स्कूल में गोलीबारी, एक शख्स की मौत, 22 घायल
कोलकाता में 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 56,164 तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 61,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. कोलकाता में चांदी का भाव 70,260 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 56,403 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 61,530 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत 70,560 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं.
HIGHLIGHTS
- आज भी लाल निशान के साथ खुला सर्राफा बाजार
- सोने चांदी की कीमतों में आज भी गिरावट
- 61500 के पास सोना, चांदी 70 हजार के पार
Source : News Nation Bureau