Advertisment

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में तेजी जारी, जानें एक सप्ताह में कितना महंगा हुआ सोना और चांदी

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में बीते दो कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई. बावजूद इसके दोनों धातुओं के दाम आसमान पर बने हुए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price Today

Gold Price Today( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में इनदिनों जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. हर दिन सोने और चांदी की कीमतें नया रिकॉर्ड बना रही हैं. हालांकि बीते कारोबारी दो सत्रों में दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. बावजूद इसके बीते एक सप्ताह में दोनों धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीते रविवार (26 मई) को सर्राफा बाजार में सोने का भाव 71,630 रुपये प्रति दस ग्राम था जो आज यानी 2 जून को 71,890 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है यानी सोने का भाव 260 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत बढ़ा है. जबकि चांदी की कीमत बीते रविवार को 90,7000 रुपये प्रति किग्रा थी जो अब 91,930 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है. यानी इस दौरान चांदी के दाम में 1160  रुपये प्रति किग्रा का उछाल आया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से मेरठ का सफर होगा महंगा, एक्सप्रेसवे पर बढ़ गया टोल चार्ज, अब खर्च करनी होगी इतनी रकम

विदेशी बाजार और एमसीएक्स पर धातुओं के दाम

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना 0.02 प्रतिशत यानी 16 रुपये चढ़कर 71,850 पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.09 फीसदी यानी 80 रुपये की तेजी के साथ 91,650 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.79 प्रतिशत यानी 18.80 डॉलर गिरकर 2,347.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 3.10 प्रतिशत यानी 0.98 डॉलर गिरकर 30.56 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: जानें कौन हैं सिक्किम के इकलौते विपक्षी विधायक, SKM की आंधी में भी डटकर खड़े रहे तेनजिंग नोरबू लाम्था

देश के प्रमुख शहरों में सोने चांदी की कीमत

देश की राजधानी दिल्ली में सोना (22 कैरेट) 65,661 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,630 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 91,600 रुपये प्रति किग्रा बनी हुई है. उधर मुंबई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 65,780  रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,760 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत यहां 91,760 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले- सिद्धू मूसेवाला के इस गाने में छिपा है INDIA गठबंधन की सीटों की संख्या का राज

कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 65,688 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड 71,660 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत 91,640 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं. जबकि चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 65,973 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 71,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं. वहीं चांदी की कीमत 92,030 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

Source : News Nation Bureau

Gold Silver Price Today Delhi Gold Price Today Gold and silver price in india Gold and Silver Price Silver Price Today Gold Price Today
Advertisment
Advertisment
Advertisment