Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार लगातार तेजी के साथ बढ़ रहा है. शादियों के सीजन में सोना-चांदी हर दिन महंगा हो रहा है. शुक्रवार को भी दोनों धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. 1 दिसंबर को सोने की कीमत में 40 रुपये का इजाफा हुआ. इसके बाद 22 कैरेट वाला गोल्ड बढ़कर 57,466 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 62,690 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी 70 रुपये चढ़कर 77,470 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें: Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलमावा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
एमसीएक्स पर सोने-चांदी का भाव
उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.05 फीसदी यानी 29 रुपये चढ़कर 62,669 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी 0.14 प्रतिशत यानी 111 रुपये चढ़कर 77,626 रुपये प्रति किग्रा हो गई. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.15 फीसदी यानी 3 डॉलर की बढ़कत के साथ 2,041.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी 0.01 प्रतिशत चढ़कर 25.29 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही है.
ये भी पढ़ें: Money Deadlines: 31 दिसंबर से पहले कर लें ये 5 जरूरी काम, वरना होगा भारी नुकसान
देश के चार प्रमुख महानगरों में सोने-चांदी की कीमत
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाला गोल्ड महंगा होकर 57,264 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 62,470 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि दिल्ली में चांदी का भाव 77,220 रुपये प्रति किग्रा में बिक रहा है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 57,365 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 62,580 रुपये प्रति 10 ग्राम में कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत महंगी होकर 77,350 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं.
उधर कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 57,292 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 62,500 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 77,250 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में 22 कैरेट वाले सोना का भाव 57,530 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. जबकि 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 62,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर व्यापार कर रही है. वहीं चांदी का भाव यहां 77,590 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: LPG Price Hike: गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा, जानें आपके शहर में कितने बढ़े दाम
अन्य शहरों में सोने-चांदी के रेट
शहर |
22 कैरेट/10 ग्राम |
24 कैरेट/10 ग्राम |
चांदी/किग्रा |
नोएडा |
57,393 |
62,610 |
77,350 |
गुरुग्राम |
57,356 |
62,570 |
77,310 |
जोधपुर |
57,365 |
62,580 |
77,320 |
भोपाल |
57,438 |
62,660 |
77,410 |
राजकोट |
57,448 |
62,670 |
77,430
|
HIGHLIGHTS
- सर्राफा बाजार में आज भी बढ़ोतरी
- महंगा हुआ सोना और चांदी
- चांदी का भाव 77 हजार के पार
Source : News Nation Bureau