/newsnation/media/media_files/bTG3hOholpQz3Q4gIsWt.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल (Social Media)
Gold Price Today: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय सर्राफा बाजार में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया. इससे पहले भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. पिछले एक सप्ताह में सोने की कीमतों में 3.06 प्रतिशत की तेजी आई है. जबकि चांदी का भाव 3.16 प्रतिशत चढ़ गया है. शुक्रवार यानी 5 सितंबर को सोने की कीमतों में 560 रुपये की तेजी दर्ज की गई. इसके बाद सोना (22 कैरेट) 98,340 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 107,280 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं चांदी का भाव 1030 रुपये चढ़कर 124,700 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने-चांदी की कीमत
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमत शुक्रवार को 497 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत उछाल के साथ 106,914 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं. जबकि चांदी का भाव 980 रुपये यानी 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 124,900 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.
विदेशी बाजार में धातुओं के दाम
अगर बात करें विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स की तो यहां सोना 6.10 डॉलर यानी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,612.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. तो चांदी का भाव 0.11 डॉलर यानी 0.27 प्रतिशत उछाल के साथ 41.53 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का भाव
शुक्रवार की तेजी के बाद दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 97,946 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट गोल्ड 106,850 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. वहीं चांदी का भाव 124,120 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. उधर मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 98,120 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 107,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. वहीं चांदी के दाम यहां 124,330 रुपये प्रति किग्रा हो गए हैं.
कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 97,983 तो 24 कैरेट गोल्ड 106,890 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 124,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव 98,404 तो 24 कैरेट सोना 107,350 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. जबकि चांदी की कीमत 124,700 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
ये भी पढ़ें: B से बीड़ी, B से बिहार, कांग्रेस की बेतुकी तुलना पर बीजेपी-जेडीयू ने साधा निशाना, बताया बिहारियों का अपमान
ये भी पढ़ें: Tariff Row: अमेरिका-जापान में हुई डील, ट्रंप ने टैरिफ 12% कम किया टैरिफ; जापान के ऊपर पड़ा भारी बोझ